CUET UG के लिए अब 24 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन, छात्रों की मांग पर दो दिन बढ़ाई गई आवेदन करने की तिथि
22 मार्च 2024
नई दिल्ली। विश्वविद्यालयों में स्नातक दाखिला परीक्षा सीयूईटी यूजी 2025 के लिए विद्यार्थी अब 24 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। छात्रों की मांग पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तारीख बढ़ा दी है। इससे पहले आवेदन की तिथि 22 मार्च तक ही थी। इस परीक्षा से केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत करीब 300 विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को दाखिला मिलेगा।
एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सीयूईटी यूजी के लिए छात्रों को 24 मार्च रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन पत्र और फीस जमा करनी होगी। छात्रों का सलाह दी जाती है कि वे एक ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। एक से अधिक आवेदन पत्र भरने पर आवेदन रद्द हो जाएगा। उम्मीदवार 26 से 28 मार्च तक आवेदन पत्र की त्रुटियों में नियमों के तहत सुधार कर सकते हैं।
सीयूईटी यूजी में जनरल टेस्ट में अब सिर्फ 23 विषय रह गए हैं। एंटरप्रेन्योरशिप, टीचिंग एप्टीट्यूड, फैशन स्ट्डीज, टूरिज्म, लीगल स्ट्डीज व इंजीनियरिंग ग्राफिक विषयों को हटा दिया गया है। इन विषयों में दाखिले के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों को जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट की मेरिट के आधार पर दाखिला देना होगा। विश्वविद्यालय दाखिले के लिए अपनी मर्जी से खुद मानक या विषयों का चयन या बदलाव कर सकते हैं।
इस साल एक छात्र सिर्फ चार परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं। यदि छात्र अलग-अलग शहरों या राज्यों में परीक्षा केंद्र की मांग करते हैं तो अब उसकी जांच होगी। दरअसल, एनटीए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) टूल का प्रयोग करेगा, जिससे उम्मीदवार और परीक्षा केंद्र शॉर्टलिस्टेड हो जाएंगे। रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेल के अधिकारी फोन पर ऐसे सेंटर की मांग करने वाले छात्रों से बाकायदा वेरिफिकेशन करेंगे। इसमें यदि छात्र पूछताछ में सही उत्तर देने में नाकाम होता है तो फिर उसको वह मनपसंद सेंटर नहीं मिलेगा।
इस साल सिर्फ 13 लैंग्वेज पेपर होंगे
इस साल परीक्षा में सिर्फ 13 लैंग्वेज पेपर रह गए हैं। तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बांग्ला, असमिया, पंजाबी, अंग्रेजी, हिन्दी, उर्दू भाषा में ही पेपर होंगे। इससे परीक्षा में कुछ बदलाव भी होंगे। उदाहरण के तौर पर यदि कोई छात्र फिजिक्स विषय की परीक्षा पंजाबी में लिखना चाहता है तो हिंदी, अंग्रेजी व पंजाबी में लिख सकता है। वहीं, यदि कोई छात्र बीए पंजाबी की पढ़ाई करना चाहता है तो उसे पंजाबी भाषा की परीक्षा देनी अनिवार्य होगी। इसके अलावा जिन 20 भाषाओं के पेपर को परीक्षा से हटाया है, यदि किसी छात्र को उसमें पढ़ाई करनी होगी तो जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट की मेरिट से भी दाखिला दिया जा सकता है।
एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से प्रश्न
इस परीक्षा में किसी भी पेपर के सेक्शन में विकल्प नहीं होगा। सभी पेपर में कुल 50 प्रश्न ही पूछे जाएंगे। इन सबका उत्तर अनिवार्य रूप से देना होगा। यदि कोई छात्र गलत उत्तर लिखता है तो उसके अंक कटेंगे। सही उत्तर देने पर पांच अंक मिलेंगे और गलत पर एक अंक कट जाएगा। पेपर 250 अंक का रहेगा। प्रश्नपत्र 12वीं कक्षा के एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित रहेंगे।
CUET UG के जरिए में दाखिले के लिए आवेदन में सिर्फ नौ दिन बचे, 22 मार्च तक NTA के पोर्टल पर अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
14 मार्च 2025
यूजी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। अभ्यर्थी एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी पोर्टल पर आवेदन कर रहे हैं। एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी में 22 मार्च तक आवेदन की तिथि तय की गई है, ऐसे में केवल नौ दिन ही बचे हैं। प्रवेश परीक्षा मई में कराने का निर्णय लिया गया है। फॉर्म में संशोधन के लिए 24 से 26 मार्च तक तीन दिन का समय दिया गया है।
यह भी जानना है जरूरी
■ ऑनलाइन आवेदन- 22 मार्च तक
■ फीस 23 मार्च तक
■ फॉर्म में सुधार-24 मार्च से 26 मार्च तक
■ प्रवेश परीक्षा की तिथि 8 मई से 1 जून तक
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए एनटीए की ओर से ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म में सुधार के साथ ही प्रवेश परीक्षा की तिथि भी घोषित की गई है। इसमें पीजी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि यूजी की प्रक्रिया अभी चल रही है।
इस बार एक मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अभ्यर्थी अपने पसंद के पाठ्यक्रमों में आवेदन कर रहे हैं। एनटीए की ओर से 22 मार्च तक आवेदन करने को कहा गया है।
CUET UG में बड़ा बदलाव : विदेशी भाषओं और फैशन समेत 24 विषय बाहर, पिछले वर्ष 61 के बजाय इस वर्ष चयन हेतु मात्र 37 विषय
सीयूईटी यूजी के माध्यम से प्रवेश के लिए 22 मार्च तक आवेदन होंगे और प्रवेश परीक्षा आठ मई से एक जून तक प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित
सीयूईटी प्रवेश परीक्षा पूरी तरह एनसीआरटी सिलेबस पर आधारित होगी
लखनऊ। देश भर के विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी 2025 बदले हुए प्रारूप पर होगी। सीयूईटी यूजी से विदेशी भाषओं को पूरी तरह से हटा दिया गया है।
इसके साथ ही पिछले वर्ष में चयन के लिए 61 विषय थे। इस वर्ष इनकी संख्या कम कर 37 कर दिए गए हैं। जिनमें टूरिज्म, एन्त्रप्रेन्योरिशप, फैशन, लीगल जैसे विषयों को हटा दिया गया है।
देश के भर के अधिकांश विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश लिए जाएंगे। पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2025 की प्रवेश प्रक्रिया में काफी बदलाव किए हैं। जिसके आधार पर ही छात्रों को विषयों का चयन व अन्य तैयारियां करनी होंगी। इस वर्ष विदेशी भाषाओं का विकल्प छात्र-छात्राओं को नहीं मिलेगा। हिन्दी, इंग्लिश, रीजनल भाषा समेत कुल 13 भाषाओं का विकल्प शामिल होगा।
जानकारी के अनुसार बता दें कि 23 डोमेन विषय और एक जनरल टेस्ट होगा। सीयूईटी प्रवेश परीक्षा पूरी तरह एनसीआरटी सिलेबस पर आधारित होगी।
सभी 50 सवाल हल करना अनिवार्य होगा
सीयूईटी यूजी में प्रश्न को चुनने का विकल्प नहीं मिलेगा। प्रश्न पत्र में 50 सवाल होंगे और सभी को हल करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष तक प्रत्येक प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 45 मिनट मिलते थे जो कि वर्ष बढ़ाकर 60 मिनट कर दिया गया है। बढ़े हुए समय से छात्रों को सवाल हल करने में सुविधा मिलेगी।
फॉर्म भरते समय इन बातों का ध्यान रखें
सीयूईटी यूजी का फार्म भरते समय आधार कार्ड, कक्षा दस की मार्कशीट साथ रखें ताकि नाम, पता, फोन नम्बर, ईमेल आदि भरने में किसी प्रकार की गलती न हो। उन्होंने कहा कि छात्रों को चाहिए कि एक प्रश्न पत्र को हल करने में सिर्फ एक ही भाषा का प्रयोग करें। ऐसे विषयों का चयन न करें जो उन्होंने 12 वीं में नहीं पढ़े हों। क्योंकि नए विषयों का चयन करने पर 40-50 दिनों में चयनित विषयों को सिलेबस पूरा नहीं हो पाएगा। इसलिए केवल उन्ही विषयों को चुने जो 12 वीं में पढे हों।
NTA का ऐलानः CUET UG की परीक्षा आठ मई से एक जून के मध्य, देखें विज्ञप्ति और निर्देश, डाउनलोड करें बुकलेट
- CUET(UG) – 2025 में Registration के लिए क्लिक करें
नई दिल्ली । राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को घोषणा की कि स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) 8 मई से 1 जून तक होगी। आवेदन 22 मार्च तक कर सकेंगे। एनटीए अफसरों ने कहा कि परीक्षा की तारीखें अभी संभावित हैं, विस्तृत कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।
Steps to Apply Online
Apply For Online Registration
Fill Online Application Form
Pay Exmination Fee
Download Confirmation Page
ऑनलाइन आवेदन करने के चरण
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन करें
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें
परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें
0 comments:
Post a Comment