Searching...
Wednesday, March 19, 2025

ECCE Educator & Technical Instructor Vacancy: ईसीसीई एजुकेटर तथा तकनीकी अनुदेशक भर्ती हेतु जनपदवार विज्ञप्तियां देखें

ECCE Educator & Technical Instructor Vacancy: ईसीसीई एजुकेटर तथा तकनीकी अनुदेशक भर्ती हेतु जनपदवार विज्ञप्तियां देखें 


प्राथमिक विद्यालय एवं  पीएम श्री विद्यालयों के परिसर में अवस्थित को लोकेडेड आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु प्रति केन्द्र 01 ईसीसीई एजुकेटर संविदा पर तथा उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय के प्रति विद्यालय 01 तकनीकी अनुदेशक हेतु विज्ञप्ति सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर प्रकाशित कर दी गयी है।  

ई०सी०सी०ई० एजुकेटर तथा तकनीकी अनुदेशक की शैक्षिक योग्यता का विवरण निम्नवत हैः-

🔴 ई०सी०सी०ई० एजुकेटर हेतु अर्हता-

विधि द्वारा स्थापित एवं यू०जी०सी० से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा गृह विज्ञान मुख्य विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत के अंको के साथ उत्तीर्ण की हो।

अथवा

नर्सरी अध्यापक शिक्षा/एन०टी०टी०/सी०टी० (नर्सरी) / डी०पी०एस०ई० का कम से कम दो वर्ष की अवधि का डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता, जो कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्य हो।

🔴 तकनीकी अनुदेशक हेतु अर्हताएं-

1- इंजीनियरिंग एण्ड वर्कशॉप ट्रेड हेतु शैक्षिक अर्हता- राजकीय मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई०टी०आई०) से किसी 01 ट्रेड में सर्टिफिकेट- कन्स्ट्रक्शन एण्ड वुडवर्किंग/फैब्रिकेशन (फिटिंग एण्ड वेल्डिंग) / फिटर/ जनरल कारपेंटर / प्लम्बर/ शीट मेटल वर्कर/पेंटर।

2- एनर्जी एण्ड एन्वायरमेंट ट्रेड हेतु शैक्षिक अर्हता- राजकीय मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई०टी०आई०) से किसी 01 ट्रेड में सर्टिफिकेट-इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिशियन / इलेक्ट्रानिक्स/इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक।

3-एग्रीकल्चर, नर्सरी एवं गार्डनिंग- शैक्षिक अर्हता- बी०एस०सी० एग्रीकल्चर।

4- होम एण्ड हेल्थ ट्रेड हेतु शैक्षिक अर्हता- बी०एस०सी० होम साइंस अथवा राजकीय मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई०टी०आई०) से किसी 01 ट्रेड में सर्टिफिकेट-फूड प्रोडक्शन/फैशन डिजाइन टेक्नोलाजी /सीविंग (Sewing) टेक्नोलॉजी।

उक्त विज्ञप्ति से सम्बन्धित समस्त सूचना सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा उक्त पदों हेतु आवेदन सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है।


मथुरा 



देवरिया 

0 comments:

Post a Comment