Bihar BSSC Recruitment 2025: बिहार में सब स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के 682 पदों पर निकली भर्ती, करें अप्लाई, जानें पूरे विवरण
BSSC Sub Statistical Recruitment 2025: इस प्रक्रिया के माध्यम से बिहार में सब स्टैटिस्टिकल ऑफिसर/ब्लॉक स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के कुल 682 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
BSSC Sub Statistical Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने सब स्टैटिस्टिकल ऑफिसर/ब्लॉक स्टैटिस्टिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर 1 अप्रैल से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। ध्यान रहे कि आवेदन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल निर्धारित की गई है।
BSSC Job Notification 2025: कितने पदों पर होग भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 682 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 313 पद, अनुसूचित जाति के लिए 98 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 7 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 112 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 62 पद, पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए 22 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 68 पद शामिल हैं।
How to apply for BSSC Recruitment 2025
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
BSSC Recruitment 2025: कौन कर सकेगा आवेदन
सब स्टैटिस्टिकल ऑफिसर/ब्लॉक स्टैटिस्टिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 साल स 42 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास बीए या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment