Searching...
Wednesday, March 19, 2025

जय प्रकाश नारायण सर्वोदय (राजकीय आश्रम पद्धति) विद्यालयों में नवीन सत्र 2025–26 में प्रवेश हेतु देखें जनपदवार विज्ञप्तियां ( लगातार अपडेटेड)

जय प्रकाश नारायण सर्वोदय (राजकीय आश्रम पद्धति) विद्यालयों में नवीन सत्र 2025–26 में प्रवेश हेतु देखें जनपदवार विज्ञप्तियां ( लगातार अपडेटेड) 

सर्वोदय विद्यालय (आश्रम पद्धति) में प्रवेश के लिए आवेदन 22 मार्च तक


सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 22 तक कर सकेंगे आवेदन

20 मार्च 2025
लखनऊ : समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश में संचालित 94 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दाखिले के लिए इच्छुक छात्र 22 मार्च तक प्रवेश फार्म भर सकेंगे। कक्षा छह से नौ तक में दाखिले के लिए 30 मार्च को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 11 में प्रवेश मेरिट के अनुसार लिए जाएंगे। 

नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में कक्षा छह व कक्षा सात में 70 सीटें हैं। दो सेक्शन में 35-35 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। कक्षा आठ व कक्षा नौ में रिक्तियों के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे। यानी जो छात्र किन्हीं कारणों से विद्यालय छोड़ेंगे उनकी जगह दाखिला लिया जाएगा। 

प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने और मूल्यांकन कार्य सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) द्वारा किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 31 मार्च को घोषित किया जाएगा। कक्षा 11 में 20 छात्रों का प्रवेश लिया जाएगा और इसमें प्रवेश हाईस्कूल के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट से होगा।


18 मार्च 2025
लखनऊ। समाज कल्याण विभाग एवं जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय। विद्यालयों (पूर्व में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय) में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। नवोदय पैटर्न पर संचालित विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं, जहां कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 में रिक्त सीटों पर प्रवेश परीक्षा के जरिये चयन होगा। बता दें कि सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 22 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 30 मार्च को होगी, वहीं 31 मार्च को सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी। कक्षा 11 में प्रवेश के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी, बल्कि 10वीं के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी। 



समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सर्वोदय (आश्रम पद्धति) विद्यालयों में प्रवेश के लिए 15 मार्च तक आवेदन

04 मार्च 2025
लखनऊ। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में दाखिले इस वर्ष से राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होंगे। कक्षा 6, 7, 8 और 9 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म 15 मार्च तक भरे जा सकते हैं। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि इन विद्यालयों में अभ्युदय कोचिंग के अंतर्गत जेईई व नीट के लिए कॅरिअर काउंसिलिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। 


आश्रम पद्धति स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू होगा नया शैक्षिक सत्र, प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च तक होगी पूरी, आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च

27 फरवरी 2025
लखनऊ : समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित आश्रम पद्धति के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विभाग एक अप्रैल से आरंभ होने वाले आश्रम पद्धति स्कूलों के शैक्षिक सत्र का कैलेंडर तैयार कर रहा है। इस बार कक्षा छह की सात हजार सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है।

आश्रम पद्धति के 100 विद्यालय उप्र में संचालित हो रहे हैं। इन आवासीय स्कूलों में 70 हजार बच्चों के पढ़ने की क्षमता है। कक्षा छह में जहां सात हजार सीटों पर प्रवेश होंगे, वहीं, कक्षा सात, आठ और नौ में रिक्त सीटों पर प्रवेश की तैयारी है। इन विद्यालयों में अनुसूचित जाति/ जनजाति के 60 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के 25 और सामान्य वर्ग के 15% बच्चों के लिए सीटें आरक्षित हैं। विद्यालय में बच्चों को निश्शुल्क भोजन, आवासीय सुविधा के साथ गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जाती है। इस बार आवासीय स्कूलों के बच्चों को अभ्युदय कोचिंग के अंतर्गत जेईई व नीट की तैयारी के लिए उनकी करियर काउंसिलिंग भी की जाएगी।



सर्वोदय (आश्रम पद्धति) विद्यालयों में जिले में प्रवेश का प्रतिबंध हटा,  प्रदेश में कहीं भी करा सकते हैं नामांकन, ऑनलाइन कराना होगा आवेदन, 15 मार्च तक की समय सीमा निर्धारित

23 फरवरी 2025
लखनऊ । समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित सर्वोदय विद्यालय में अब केवल अपने जिले में ही प्रवेश लेने का प्रतिबंध हट गया है। छात्र प्रदेश के किसी भी विद्यालय में अपना नामांकन करा सकते हैं। इसके लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। प्रदेशस्तरीय प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर नामांकन होगा।

गरीब परिवार के बच्चों के लिए प्रदेश सरकार सर्वोदय विद्यालयों का संचालन करती है। इन स्कूलों में प्रवेश के लिए अब तक केवल जिले स्तर पर ही नामांकन के लिए आवेदन किया जा सकता था। सरकार ने इस वर्ष से व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया है। एक जिले का विद्यार्थी प्रदेश के किसी भी जिले के विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है। विद्यार्थी आवेदन कर परीक्षा में शामिल होगा। इसके बाद सफल होने पर उसको प्रवेश दिया जाएगा। जिले स्तर पर भी पूर्व की तरह आवेदन की व्यवस्था है। इसमें रोक नहीं लगी है।

490 की रहेगी छात्र संख्या : एक सर्वोदय विद्यालय में छात्रों की संख्या 490 निर्धारित है। इन विद्यालयों में छात्रों को सभी सुविधा निशुल्क दी जाती है। रहना, खाना, कपड़े और दैनिक उपयोग की सामग्री समेत पढ़ाई की सामग्री स्कूल स्तर पर दी जाती है। 


मीरजापुर 

मुरादाबाद 

रामपुर 

फिरोजाबाद

फतेहपुर 

बहराइच 

0 comments:

Post a Comment