पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती की डीवी-पीएसटी 24 मार्च से, देखें अधिकृत विज्ञप्ति
लखनऊ। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक/प्रधान परिचालक परिचालक (यांत्रिक) के 936 पदों पर सीधी भर्ती-2022 की शारीरिक मानक परीक्षा और अभिलेखों की संवीक्षा (डीवी-पीएसटी) 24 मार्च से करेगा।
बोर्ड ने ऑनलाइन लिखित परीक्षा का परिणाम बीती 8 मार्च को जारी किया था, जिसके बाद डीवी-पीएसटी की तारीख भी घोषित कर दी है। डीवी-पीएसटी आगरा, मेरठ, बरेली, कानपुर नगर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में होगी। बता दें कि बोर्ड ने कुल पदों के सापेक्ष 10 गुना अभ्यर्थियों को डीवी-पीएसटी के लिए बुलाया है।
0 comments:
Post a Comment