Searching...
Monday, March 31, 2025

इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए JEE मेन कल से, सेक्शन-बी में प्रश्नों का नहीं मिलेगा विकल्प

इंजीनियरिंग में  दाखिले के लिए JEE मेन कल से, सेक्शन-बी में प्रश्नों का नहीं मिलेगा विकल्प

40 फीसदी दिव्यांगता व लिखने में दिक्कत पर मिलेगा चार घंटे का समय

01 अप्रैल 2025
नई दिल्ली। इंजीनियरिंग दाखिले की जेईई मेन की अप्रैल सत्र की परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। दिव्यांगता 40 फीसदी होने या लिखने में दिक्कत होने पर परीक्षा में एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा। सेक्शन-बी में प्रश्नों को हल करने के लिए विकल्प नहीं होगा। देश के अलावा विदेश के 15 शहरों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

छात्रों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं। परीक्षा में सेक्शन-बी में सिर्फ पांच ही प्रश्न होंगे। इन सभी पांच प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य होगा। कोरोना के समय सेक्शन-बी में पांच के बजाय 10 प्रश्नों का विकल्प मिलता था, जिसमें सिर्फ पांच प्रश्नों को हल करना होता था। अब यह विकल्प नहीं मिलेगा। यह व्यवस्था बीटेक, आर्किटेक्चर और प्लानिंग सभी पाठ्यक्रमों के छात्रों पर लागू होगी।

 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारी ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दिव्यांग और बेंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में स्क्राइब और अतिरिक्त समय मिलेगा। उम्मीदवार यदि स्क्राइब की सुविधा का उपयोग नहीं करता है तो भी उसे एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा। दोनों श्रेणियों के उम्मीदवारों को तीन घंटे की परीक्षा के लिए अतिरिक्त एक घंटा दिया जाएगा।


परीक्षा तिथि टकराई तो मिलेगा मौका

उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के दौरान अतिरिक्त फार्म भी भरना होगा। वहीं, जिन छात्रों की बोर्ड परीक्षा और 2 से 9 अप्रैल तक हो रही जेईई मेन परीक्षा में टकराव हो रहा होगा, उन्हें बोर्ड परीक्षा के बाद अलग से परीक्षा का मौका मिलेगा।



JEE MAINS : अप्रैल सत्र की परीक्षा 2 से 9 अप्रैल तक, एनटीए ने जारी किया शिड्यूल


10 मार्च 2025
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन-2025 के दूसरे सत्र की परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया। जेईई मेन की अप्रैल सत्र की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 से 9 अप्रैल के बीच होगी। 


एनटीए ने भारत और विदेश स्थित 15 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। इसमें प्रश्नपत्र-1 की परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन से शाम छह बजे तक चलेगी। 


आर्किटेक्चर व प्लानिंग पाठयक्रमों में दाखिले के लिए प्रश्नपत्र-2 की परीक्षा 9 अप्रैल को होगी। यह सुबह 9 से दोपहर 12:30 तक चलेगी। 


0 comments:

Post a Comment