विवाद के चलते लोक सेवा आयोग ने लौटा दिया था अधियाचन
अर्हता संबंधी पत्र शासन से मिलने पर जारी होगा भर्ती विज्ञापन
प्रयागराज : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में (सहायक अध्यापक) एलटी एवं प्रवक्ता के पांच हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती समकक्ष अर्हता विवाद के कारण फंसी हुई थी। भर्ती के लिए भेजा गया अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा लौटा दिए जाने के बाद निदेशालय ने समकक्ष अर्हता निर्धारित कर शासन को भेज दिया है, इससे भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। शासन से इस संबंध में पत्र मिलने के बाद लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की एलटी एवं प्रवक्ता भर्ती के कई विषयों के मामले समकक्ष अर्हता विवाद के कारण हाई कोर्ट पहुंचे। इसके कारण भर्ती प्रक्रिया बाधित हुई। हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से शिक्षा निदेशालय को समकक्ष अर्हता स्पष्ट करने के लिए पत्र लिखा गया।
इसी के साथ भर्ती के लिए एलटी एवं प्रवक्ता के करीब पांच हजार पदों का अधियाचन लौटा दिया था। एलटी पद पर हिंदी, अंग्रेजी, कला, कंप्यूटर, जीवविज्ञान, संस्कृत, उर्दू विषय में यह विवाद था। इसी तरह प्रवक्ता पद पर इतिहास, संस्कृत, फारसी, शारीरिक अनुदेशक, व्यायाम, गृहविज्ञान, संगीत, कला और उर्दू में समकक्ष अर्हता विवाद था। ऐसे में शासन ने समिति गठित कर समकक्ष अर्हता विवाद का निस्तारण कराया।
निदेशालय ने समकक्ष अर्हता स्पष्ट करते हुए शासन को पत्र भेज दिया है। अब अर्हता स्पष्ट हो जाने पर संशोधित अर्हता संबंधी पत्र आयोग को शासन की ओर से भेजा जाएगा, जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। इस तरह करीब तीन वर्ष से प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों को अब जल्द भर्ती आने की उम्मीद है।
0 comments:
Post a Comment