Searching...
Tuesday, December 26, 2023

SSC : स्टेनोग्राफर भर्ती का कौशल परीक्षण 3 जनवरी से, प्रवेश पत्र जारी

SSC : स्टेनोग्राफर भर्ती का कौशल परीक्षण 3 जनवरी से, प्रवेश पत्र जारी

 
प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी और डी भर्ती परीक्षा 2023 का कौशल परीक्षण तीन और चार जनवरी 2024 को प्रस्तावित है। एसएससी मध्य क्षेत्र की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षा यूपी और बिहार के दस केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।


परीक्षा में 5895 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसमें आशुलिपिक और टाइपिंग का परीक्षण होगा। इस परीक्षण के बाद परीक्षा प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। बरेली और पूर्णिया में एक-एक और कानपुर, लखनऊ, पटना और प्रयागराज में दो-दो केंद्र बनाए गए हैं। कौशल परीक्षण दो पाली में होगा। तीन जनवरी को स्टोनोग्राफर ग्रेड सी अभ्यर्थियों का कौशल परीक्षण सुबह नौ से 1128 बजे और दोपहर 130 से 348 बजे तक होगा। चार जनवरी को स्टेनोग्राफर डी का कौशल परीक्षण सुबह नौ से 1113 बजे और दोपहर 130 से 333 बजे तक होगा।

0 comments:

Post a Comment