Searching...
Saturday, December 23, 2023

UPPSC : पीसीएस 2024 के लिए विज्ञापन जल्द होगा जारी, देखें विज्ञप्ति

जल्द आएगी पीसीएस और प्रवक्ता की भर्ती, कर लें OTR 


 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से जल्द ही सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2024 और राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। इन पदों का अधियाचन आयोग को मिल चुका है। आयोग की इन भर्तियों में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अपील है कि वह वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रक्रिया पूरी कर लें, जिससे भर्ती आने पर आवेदन करने में परेशानी न हो। आयोग का सर्वर धीमा न हो। अब तक 15,77,301 अभ्यर्थी ओटीआर नंबर प्राप्त कर चुके हैं। 


यूपीपीएससी से होने वाली सभी भर्तियों में आवेदन की प्रक्रिया ओटीआर के माध्मय से कर दी गई है। इसकी शुरुआत 1 जनवरी से हुई थी, लेकिन इसे अप्रैल से अनिवार्य किया गया। ओटीआर में अभ्यर्थी को अपनी फोटो और सभी शैक्षिक दस्तावेजों का विवरण भरना होता है। इसमें संशोधन का विकल्प भी रहता है, जिससे बाद में आवेदन रद होने की संभावना नहीं रहती है। अभ्यर्थी इसे भरकर तैयार रखें।


 भर्ती आने पर केवल ओटी आर नंबर डालते ही फार्म भरने की प्रक्रिया हो जाएगी। उसके बाद फीस जमा करके वह आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। पिछले दिनों स्टाफ नर्स, अपर निजी सचिव (एपीएस) और समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआओ) की भर्ती आई थी। उस दौरान आवेदन करने वाली भीड़ बढ़ी तो सर्वर धीमा हो गया था। आयोग को इन भर्तियों की अंतिम तिथि दो से तीन बार बढ़ानी पड़ी थी, इसलिए आयोग ने सतर्कता की सलाह दी है। ओटीआर नंबर मिलने के बाद अभ्यर्थी अपनी योग्यता और आयु सीमा तक भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।



UPPSC : पीसीएस 2024 के लिए विज्ञापन जल्द होगा जारी, देखें विज्ञप्ति

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जल्द ही सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2024 के साथ ही प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज आदि परीक्षा का विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है। 



अनु सचिव धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी के अनुसार इन भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्राप्त करना अनिवार्य है। इन परीक्षाओं में अधिकांश प्रतियोगी छात्र आवेदन करते हैं। लिहाजा विज्ञापन से पहले ही ओटीआर नंबर प्राप्त कर लें ताकि अंतिम समय में वेबसाइट पर सर्वर डाउन या अत्यधिक ट्रैफिक की समस्या का सामना न करना पड़े।

0 comments:

Post a Comment