Searching...
Saturday, December 30, 2023

राजस्व लेखपाल पद पर 7,897 अभ्यर्थी सफल घोषित चयनित अभ्यर्थियों की सूची UPSSSC ने की जारी, रिजल्ट करें डाउनलोड

राजस्व लेखपाल पद पर 7,897 अभ्यर्थी सफल घोषित चयनित अभ्यर्थियों की सूची UPSSSC ने की जारी, रिजल्ट करें डाउनलोड 











लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने शनिवार को राजस्व लेखपाल के कुल 8,085 पदों पर अंतिम रूप से चयनित 7,897 अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया। दिव्यांग श्रेणी में 188 उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने के कारण पद खाली रह गए हैं, अब इन्हें आगे नई भर्ती में भरा जाएगा। आयोग की वेबसाइट (https://upsssc.gov.in) पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची व कटआफ दोनों जारी कर दिए गए हैं।


यूपीएसएसएससी के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक राजस्व लेखपाल के पद पर चयनित हुए 7,897 अभ्यर्थियों में से अनारक्षित श्रेणी के 3,193 अभ्यर्थी हैं। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 780, अनुसूचित जाति के 1,651, अनुसूचित जनजाति के 149 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 2,124 अभ्यर्थी शामिल हैं। दिव्यांग श्रेणी के सभी पद नहीं भरे जा सके।


 उन्होंने बताया कि अनारक्षित श्रेणी में अंतिम चयनित अभ्यर्थी के प्राप्तांक 83.25 हैं। वहीं अनुसूचित जाति श्रेणी में 75, अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 67.50, अन्य पिछड़ा वर्ग में 81.25 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी में 81.25 अंक अंतिम चयनित अभ्यर्थी को मिले हैं। वहीं अन्य श्रेणियों जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों में अंतिम चयनित अभ्यर्थी को 69 अंक मिले हैं।


दिव्यांग श्रेणी में श्रवण बाधित अभ्यर्थियों में अंतिम चयनित अभ्यर्थी को 63.50 अंक, रोगमुक्त कुष्ठ और एसिड आक्रमण पीड़ित अभ्यर्थियों में से अंतिम चयनित अभ्यर्थी को 47.25 अंक, बहुदिव्यांगता वाले अभ्यर्थियों में 35.75 अंक, महिला श्रेणी में 77.25 अंक और भूतपूर्व सैनिक कोटे की सीटों पर अंतिम चयनित अभ्यर्थी को 67 अंक प्राप्त हुए हैं। मालूम हो कि बीते 31 जुलाई वर्ष 2022 में लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था लेकिन दिव्यांग अभ्यर्थी अपनी सीटों व आरक्षण इत्यादि के मामले को लेकर कोर्ट चले गए।


2023 को घोषित किया गया और अभिलेख परीक्षण के लिए अभ्यर्थी बुलाए गए। बीते 30 नवंबर को एक सवाल को लेकर कोर्ट ने फिर आदेश दिया क तो अभिलेख परीक्षण के लिए बुलाए गए 27,433 अभ्यर्थियों के अलावा 1,596 अभ्यर्थी और बुलाए गए। आखिरकार अभिलेख परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया।


कोर्ट के आदेश के बाद 4,098 अभ्यर्थियों को शामिल करते हुए परिणाम जारी किया गया। फिर संशोधित कर परिणाम दो मई वर्ष 2023 को घोषित किया गया और अभिलेख परीक्षण के लिए अभ्यर्थी बुलाए गए।


बीते 30 नवंबर को एक सवाल को लेकर कोर्ट ने फिर आदेश दिया क तो अभिलेख परीक्षण के लिए बुलाए गए 27,433 अभ्यर्थियों के अलावा 1,596 अभ्यर्थी और बुलाए गए। आखिरकार अभिलेख परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया।

0 comments:

Post a Comment