Searching...
Monday, December 11, 2023

SSC : एमटीएस से भरे जाएंगे 1773 पद

SSC : एमटीएस से भरे जाएंगे 1773 पद

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) एग्जाम 2023 के तहत 1773 पदों पर भर्ती होगी। 30 जून को आवेदन के समय एमटीएस और हवलदार के संभावित पदों की संख्या क्रमश 1198 व 360 कुल 1558 बताई गई थी। हालांकि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों से मिली रिक्त पदों की अंतिम सूचना में पदों की संख्या बढ़कर 1773 हो गई है।


इनमें एमटीएस के 1377 (अनारक्षित 690, ओबीसी 349, एससी 125, एसटी 68 व ईडब्ल्यूएस के 145 पद) और हवलदार के 396 (अनारक्षित 171, ओबीसी 59, एससी 41, एसटी 86 व ईडब्ल्यूएस के 39 पद) शामिल हैं। एमटीएस 2023 के लिए देशभर से 26,09,777 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। एक से 14 सितंबर तक आयोजित कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में 10,74,235 (41.2) उपस्थित थे जबकि 15,35,542 (58.8) ने छोड़ दी थी। एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में आवेदन करने वाले 7,99,504 अभ्यर्थियों में से 3,65,760 (45.75 ) उपस्थित थे। आयोग जल्द इसका परिणाम घोषित करने की तैयारी में है।

0 comments:

Post a Comment