Searching...
Friday, January 21, 2022

UPPSC : स्टाफ नर्स के 558 पदों पर भर्ती के लिए पुनर्विज्ञापन जारी

UPPSC : स्टाफ नर्स के 558 पदों पर भर्ती के लिए पुनर्विज्ञापन जारी

ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी और ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 21 फरवरी निर्धारित की गई है। पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने से छूट प्रदान की गई है।


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में स्टाफ नर्स (पुरुष) के 558 पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार को पुनर्विज्ञापन जारी कर दिया। इसके साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी और ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 21 फरवरी निर्धारित की गई है। पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने से छूट प्रदान की गई है। वहीं, 20 मार्च 2017 तक अर्हता पूरी करने वाले उन अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका दिया गया है, जो पूर्व में आवेदन से वंचित रह गए थे।

स्टाफ नर्स (पुरुष) के 558 पदों पर भर्ती के लिए मूल विज्ञापन 12 जनवरी 2017 को जारी किया गया था। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2017 थी। चयन प्रक्रिया को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।

अंबुज कुमार एवं अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य में पारित आदेश द्वारा चयन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। चयन से संबंधित एक अन्य रिट याचिका राघवेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य में पारित उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आयोग ने भर्ती का विज्ञापन निरस्त कर पुनर्विज्ञापन जारी करने का निर्णय लिया।

आयोग की वेबसाइट पर है पूरी जानकारी 
पुनर्विज्ञापन के अनुसार वर्ष 2017 के विज्ञापन के तहत आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को पुन: आवेदन करने या शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी अगर अपनी पंजीकरण संख्या एवं विवरण की जानकारी चाहते हैं तो आयोग की वेबसाइट पर ‘कैंडीडेट सेगमेंट/डाउनलोड सेगमेंट’ में ‘नो योर रजिस्ट्रेशन नंबर’ पर क्लिक करके वांछित सूचनाएं भरकर अपनी पंजीकरण संख्या जान सकते हैं। अभ्यर्थी अगर आवेदन की डुप्लीकेट प्रति निकालना चाहते हैं तो ‘प्रिंट डीटेल्ड अप्लीकेशन फॉर्म’ पर क्लिक करके एवं वांछित सूचनाएं भरकर आवेदन पत्र निकाल सकते हैं। 

इसके अलावा ऐसे पुरुष अभ्यर्थी जो 12 जनवरी 2017 को जारी विज्ञापन के अनुसार अनिवार्य शैक्षिक अर्हता धारित न करने के कारण आवेदन से वंचित रह गए थे और जो उच्च न्यायालय के 25 जनवरी 2018 को जारी आदेश के क्रम में संशोधित उत्तर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ नर्सिंग (अराजपत्रित) सेवा (पंचम संशोधन) नियमावली-2019 के अनुसार 20 मार्च 2017 तक शैक्षिक अर्हता पूरी करते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आवेदन वही अभ्यर्थी कर सकेंगे, जिनकी आयु एक जुलाई 2017 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष थी।

0 comments:

Post a Comment