SSC : सीजीएल-25 की टियर टू परीक्षा 18-19 जनवरी को
प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2025 के टियर-टू का कार्यक्रम शुक्रवार को घोषित कर दिया। यह परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। 18 जनवरी को पेपर-वन के तहत सेक्शन-एक में गणितीय क्षमता तथा तार्किक और सामान्य अभिरुचि, सेक्शन-दो में अंग्रेज़ी भाषा एवं समझ तथा सामान्य जागरूकता और सेक्शन-तीन में कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
इसके अतिरिक्त पेपर-दो (सांख्यिकी) की परीक्षा भी इसी दिन होगी। वहीं 19 जनवरी को पेपर-एक का सेक्शन-चार आयोजित किया जाएगा, जिसमें कौशल परीक्षा (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट-डेस्ट) होगी। गुरुवार को घोषित टियर-वन के परिणाम में विभिन्न पदों के लिए कुल 1,39,395 अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए सफल हुए थे। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से संबंधित सूचनाओं, प्रवेश पत्र, अन्य महत्वपूर्ण अपडेट के लिए अधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।
0 comments:
Post a Comment