BSSC : एलडी समेत 22,550 पदों पर भर्ती के मौके, क्लिक करके देखें
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 22,550 पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के जरिए की जाएंगी। आरक्षण का लाभ बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 दिसंबर 2025 कर दी गई है। पहले यह तिथि 25 नवंबर 2025 थी। विस्तृत जानकारी इस प्रकार है...
लोअर डिविजन क्लर्क, कुल पद : 14921 (अनारक्षित -6271)
विभाग : पथ निर्माण, गृह विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, श्रम विभाग, विभिन्न कलेक्ट्रेट, परिवहन विभाग, वाणिज्य कर विभाग आदि।
राजस्व कर्मचारी, पद : 3559
विभाग : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
वेतनमान (उक्त दो पद) : 19,900 से 63,200 रुपये।
जू. रीजनल इंवेस्टिगेशन,पद : 534
विभाग : अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय
पंचायत सचिव, पद : 3532
विभाग : पंचायती राज विभाग
वेतनमान (उपरोक्त दोनों पद) : 21,700 से 69,100 रुपये देय होगा।
टंकण सह लिपिक, पद : 04
विभाग : मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग
वेतनमान : 25,500 से 81,100 रुपये
योग्यता
●मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता हो।
●कंप्यूटर पर हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान हो।
आयु सीमा
●उम्मीदवार की न्यूनतम 18 और अधिकतम 37 वर्ष से कम हो।
●आयु की गणना 01 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
●अधिकतम आयु सीमा में बिहार के बीसी/ ईबीसी वर्ग, महिलाओं को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया
●प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षण दस्तावेज सत्यापर और मेडिकल परीक्षण के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
जरूरी सूचनाएं
●चालीस हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा होगी।
●अधिक आवेदन प्राप्त होने पर परीक्षा एक से अधिक चरणों में भी आयोजित की जा सकती है।
●विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित किए जाने पर परीक्षा परिणाम समानीकरण की प्रक्रिया अपनाते हुए तैयार होगी।
आधिकारिक वेबसाइट :
0 comments:
Post a Comment