Searching...
Friday, December 26, 2025

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के पोर्टल के इंतजार में अटका असिस्टेंट प्रोफेसर और टीजीटी-पीजीटी शिक्षक भर्ती का अधियाचन

एडेड माध्यमिक स्कूलों में टीजीटी-पीजीटी के 30 हजार पदों पर भर्ती होगी

 टीजीटी के 24515 व पीजीटी के 6216 पद


लखनऊ। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) एवं पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) के खाली पड़े 30,731 पदों पर जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। इनमें टीजीटी के 24515 व पीजीटी के 6216 पद हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग जल्द ही रिक्त पदों का अधियाचन शिक्षा सेवा आयोग को भेजने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

पिछले दिनों विधान मंडल के दोनों सदनों में भी इससे संबंधित सवाल उठे थे, जिसके जवाब में सरकार ने कहा था कि शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन हो चुका है। जल्द ही इसके लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रिक्त पदों को भरने के लिए अधियाचन तैयार करने की प्रक्रिया माध्यमिक शिक्षा विभाग में शुरू कर दी गई है। जिलेवार रिक्त पदों की सूची तैयार कर शीघ्र माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए गए हैं
 सारी प्रक्रियाओं के पूरी हो जाने के बाद विभाग इसे शिक्षा सेवा चयन आयोग को भेजेगा। अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि विभागीय मंत्री की ओर से बताया गया है कि शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन हो चुका है। वहीं से इन पदों को भरे जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।




उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के पोर्टल के इंतजार में अटका असिस्टेंट प्रोफेसर और  टीजीटी-पीजीटी शिक्षक भर्ती का अधियाचन

नए वर्ष के पहले पखवाड़े में 1250 से अधिक पदों का अधियाचन भेजने की तैयारी

टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों के 25 हजार से अधिक रिक्त पदों का विवरण भी तैयार

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अधियाचन पोर्टल के इंतजार में शिक्षकों के हजारों पदों की भर्ती अटकी है। असिस्टेंट प्रोफेसर एवं टीजीटी-पीजीटी शिक्षक के रिक्त पदों का विवरण तैयार है। उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से अधियाचन भी भेजा गया था लेकिन अभी तक आयोग का पोर्टल ही तैयार नहीं हो पाया है। ऐसे में अब नए सिरे से अधियाचन भेजना होगा।

उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के 1250 पदों का अधियाचन भेजा गया था। इसी तरह से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से भी टीजीटी-पीजीटी के 22 हजार से अधिक पदों का विवरण भेजा गया था लेकिन शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से अब पोर्टल के माध्यम से ही अधियाचन भेजने का निर्णय लिया गया है।


यह पोर्टल छह महीने पहले ही तैयार हो जाना था लेकिन अक्तूबर में इसकी प्रक्रिया शुरू हो सकी। इसके बाद आयोग की ओर से नवंबर के पहले पखवाड़े में पोर्टल तैयार हो जाने का दावा किया गया लेकिन अब भी इसका इंतजार है। एनआईसी के माध्यम से तैयार पोर्टल का निदेशालय एवं आयोग के स्तर पर ट्रायल चल रहा है। उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से करीब एक दर्जन बिंदुओं पर सुझाव भी दिए गए हैं।

अफसरों का कहना है कि इनमें सुधार के बाद पोर्टल शुरू किया जा सकता है लेकिन इसमें भी अभी कम से कम 10 दिन का समय लगने की बात कही जा रही है। इसके बाद ही अलग-अलग विभागों में शिक्षकों के रिक्त पदों का अधियाचन हो पाएगा। विज्ञापन और भर्ती की आगे की प्रक्रिया इसके बाद शुरू हो पाएगी। हालांकि, उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जनवरी के पहले पखवाड़े तक अधियाचन भेजने की तैयारी है।


असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की संख्या में वृद्धि के आसार

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 1250 पदों का विवरण तैयार किया गया है। हालांकि, इनमें वृद्धि हो सकती है। अधियाचन में देरी को देखते हुए निदेशालय की ओर से कॉलेजों से अन्य रिक्त पदों का भी विवरण मांगा गया है। ऐसे में अधियाचन जारी होने तक पदों की संख्या में बढ़ोतरी के आसार हैं। इसी तरह से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से भी पूर्व में टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों के करीब 22 हजार पदों का विवरण तैयार किया गया था लेकिन अब रिक्त पदों की संख्या 30,731 हो गई है। इनमें से टीजीटी के लिए 24,515 पद हैं। शिक्षा सेवा चयन आयोग का पोर्टल तैयार होने के बाद इन सभी रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की बात कही जा रही है।


प्रतियोगियों को मिला आश्वासन, पोर्टल खुलते ही अपलोड होगा अधियाचन

प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि शिक्षा सेवा चयन आयोग का पोर्टल खुलते ही टीजीटी-पीजीटी के 25 हजार से अधिक पदों का अधियाचन जारी कर दिया जाएगा। प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल से जुड़े प्रतियोगियों ने शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अफसरों से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। प्रतियोगियों ने ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों के रिक्त पदों का विवरण व भर्ती के संबंध में जानकारी मांगी। अफसरों ने बताया कि 25 हजार से अधिक पदों का विवरण तैयार है। शिक्षा सेवा चयन आयोग का पोर्टल खुलने के अगले दिन ही टीजीटी-पीजीटी के रिक्त पदों का अधियाचन भेज दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में शीतला प्रसाद ओझा, नीरज मिश्रा आदि शामिल रहे। 

0 comments:

Post a Comment