50 हजार अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण के लिए 150 करोड़
लखनऊ। प्रदेश के 45 राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों को टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से अपग्रेड कर एक्सीलेंस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश सरकार ने अनुपूरक बजट में 613 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है। इससे न सिर्फ इन केंद्रों का अपग्रेडेशन होगा बल्कि युवाओं को अत्याधुनिक लैब में प्रयोग करके सीखने का भी मौका मिलेगा।
प्रदेश के राजकीय आईटीआई के साथ-साथ राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों के भी युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देने व आज की जरूरत के अनुसार तैयार करने की कवायद चल रही है। इसी के तहत पहले चरण में 45 राजकीय पॉलीटेक्निक को टाटा के सहयोग से अपग्रेड किया जा रहा है। इन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए अतिरिक्त जमीन खरीदने व भवन निर्माण का रास्ता बजट स्वीकृत होने से साफ होगा।
वहीं अनुपूरक बजट में राजकीय पॉलीटेक्निक के अपग्रेडेशन व सुदृढ़ीकरण के लिए 2.23 करोड़, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के लिए पांच करोड़, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि गोरखपुर में निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं कौशल विकास मिशन के तहत 50 हजार अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण के लिए 150 करोड़ व राजकीय आईटीआई में एक अतिरिक्त व्यवसाय खोलने के लिए 12 करोड़, मशीन व उपकरण के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
0 comments:
Post a Comment