Searching...
Tuesday, December 23, 2025

अगले साल से NEET UG नए पाठ्यक्रम से होगी, 11-12 वीं के कोर पाठ्यक्रम पर फोकस, NMC ने नए कोर्स का ब्योरा जारी किया

अगले साल से NEET UG नए पाठ्यक्रम से होगी, 11-12 वीं के कोर पाठ्यक्रम पर फोकस,  NMC ने नए कोर्स का ब्योरा जारी किया



नई दिल्ली। अगले साल से नीट यूजी परीक्षा नए पाठ्यक्रम से होगी। नए सिलेबस में भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान के 11-12वीं के कोर पाठ्यक्रम पर फोकस किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि नए पाठ्यक्रम से उन उम्मीदवारों को फायदा होने की उम्मीद है, जो इन विषयों की गहरी समझ रखते हैं। वहीं, कोचिंग से रटने वाले उम्मीदवारों को नया सिलेबस हतोत्साहित करेगा।


राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने तीनों विषय के नए सिलेबस का ब्योरा अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है। एनएमसी के अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड ने नए सिलेबस के हिसाब से छात्रों को पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराने को कहा है।


0 comments:

Post a Comment