लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रांरभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। पीईटी की लिखित परीक्षा छह और सात सितंबर को प्रदेश के 48 जिलों के 1479 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा के लिए कुल 25,31,996 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 19,43,171 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 5,88,825 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शामिल अभ्यर्थियों का स्कोर अब आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है और यह स्कोर जारी होने की तिथि से तीन वर्ष तक मान्य रहेगा। इस स्कोर के आधार पर विभिन्न सरकारी सेवाओं में समूह ग की मुख्य परीक्षाओं में अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।
अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। यह आयोग के अधिकृत मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है। परीक्षा के दौरान 41 अभ्यर्थियों ने अपनी ओएमआर शीट में प्रश्न पुस्तिका क्रमांक नहीं भरा या गलत भरा था। ऐसे अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया गया है और उनके स्कोर कार्ड में परिणाम की स्थिति कैंसिल दर्ज है। वहीं 517 अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र अधीक्षकों द्वारा शर्तों के आधार पर लिखित परीक्षा का औपबंधिक प्रवेश दिया गया था। इन अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड में परिणाम की स्थिति अस्थायी अनुमति में दर्ज है। 44 अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड में अनफेयर मींस दर्ज है।
0 comments:
Post a Comment