प्रयागराज : लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, जूनियर सहायक सहित कुछ अन्य भर्तियों में शामिल होने के लिए प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) में शामिल अभ्यर्थी आवेदन तो करते हैं, लेकिन परीक्षा से कुछ पहले कटआफ जारी किए जाने पर कम अंक वाले अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हो पाने से रह जाते हैं। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि भर्तियों के लिए न्यूनतम कटआफ अंक निर्धारित कर जारी किया जाए, ताकि भर्तियों में वही अभ्यर्थी आवेदन करें, जिनका अंक निर्धारित कटआफ से अधिक हो।
लेखपाल के करीब आठ हजार पदों के लिए विज्ञापन पिछले दिनों जारी किया गया है, जिसमें आवेदन 29 दिसंबर से लिए जाएंगे। इसमें वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्हें पीईटी में एक या इससे अधिक अंक/परसेंटाइल मिले हों। प्रतियोगी संजय यादव ने बताया कि वर्ष 2022 में हुई लेखपाल भर्ती में भी पीईटी में एक या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। परीक्षा से कुछ दिन पहले कटआफ जारी किया गया तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन किए होने के बावजूद परीक्षा में सम्मिलित होने से बाहर हो गए थे।
ऐसे में उन्होंने मांग की है कि आवेदन से पूर्व कटआफ जारी किया जाए, ताकि उससे कम अंक वाले अभ्यर्थी इसकी तैयारी छोड़ अन्य तैयारी कर सकें। कटऑफ जारी नहीं होने से यह पता ही नहीं रहता कि पीईटी में कितने अंक वाले अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। इस कारण वह परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन परीक्षा के दौरान बाहर हो जाते हैं। इससे जहां उन्हें आवेदन करने में अनावश्यक रूप से शुल्क तो देना ही पड़ता है, वहीं प्रतीक्षा में समय भी गंवाना पड़ता है।
0 comments:
Post a Comment