Searching...
Monday, December 1, 2025

कांस्टेबल जीडी के 25487 पदों पर भर्ती को आवेदन शुरू

कांस्टेबल जीडी के 25487 पदों पर भर्ती को आवेदन शुरू


प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) परीक्षा 2026 के तहत कुल 25487 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इनमें पुरुष वर्ग में 23467 और महिला वर्ग मैं 2020 पद शमिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 31 दिसंबर की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस एक जनवरी 2026 की रात 11 बजे तक जमा होगी। ऑनलाइन आवेदन में सुधार के विंडो रतन सहित) आठ से दस जनवरी की रात 11 बजे तक खुली रहेगी।


पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा फरवरी से अप्रैल 2026 के बीच संभावित है। एसएससी ने साफ किया है कि पदों की संख्या संभावित है और यह घट या बढ़ सकती है। इसके माध्यम से सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) तथा असम राइफल्स में भर्ती की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment