Searching...
Sunday, December 14, 2025

CUET PG हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू, परीक्षा मार्च में, 14 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन का मौका

CUET PG हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू, परीक्षा मार्च में, 14 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन का मौका

 त्रुटि सुधार के लिए 18 से 20 जनवरी तक खुली रहेगी करेक्शन विंडो



लखनऊ। देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित अन्य विश्वविद्यालयों, संस्थानों व स्वायत्त कॉलेजों में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षा मार्च में होगी।

रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सीयूईटी (पीजी) 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर से 14 जनवरी 2026 तक किए जा सकेंगे।

परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 14 जनवरी निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए 18 से 20 जनवरी तक करेक्शन विंडो खोली जाएगी। यह परीक्षा शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देश पर एनटीए आयोजित कर रही है।

आपको बता दें कि सीयूईटी (पीजी) 2026 परीक्षा एक सिंगल विंडो प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिये अभ्यर्थी देश के किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ-साथ राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे छात्रों को अलग-अलग विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने की जरूरत नहीं पड़ती।

जानकारी के लिए वेबसाइट पर करें लॉगइन

परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में मार्च 2026 में होगी। परीक्षा केंद्र का शहर, तिथि और शिफ्ट की जानकारी प्रवेश पत्र में दी जाएगी। परीक्षा शहर की घोषणा और प्रवेश पत्र डाउनलोड की तिथि बाद में एनटीए की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। अभ्यर्थी आवेदन और अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in या https://exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर लॉगइन कर सकते हैं।

इतना है आवेदन शुल्क
सीयूईटी (पीजी) में दो टेस्ट पेपर तक के लिए आवेदन शुल्क सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए चौदह सौ रुपये, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 12 सौ रुपये, अनुसूचित जाति-जनजाति और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए 11 सौ रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एक हजार रुपये है। देश के केंद्रीय विवि और अन्य विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने वाली सीयूईटी (पीजी) परीक्षा कुल 157 विषयों के लिए होगी। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी।



0 comments:

Post a Comment