Searching...
Tuesday, December 30, 2025

स्नातक में दाखिले के लिए CUET UG मई में होगी, उम्मीदवारों से कक्षा 10 के सर्टिफिकेट, जन्मतिथि, पता, अभिभावकों के ब्योरा तैयार रखने को कहा गया

स्नातक में दाखिले के लिए CUET UG मई में होगी, उम्मीदवारों से कक्षा 10 के सर्टिफिकेट, जन्मतिथि, पता, अभिभावकों के ब्योरा तैयार रखने को कहा गया 

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया जल्द शुरु होगी

नई दिल्ली। विश्वविद्यालयों में स्नातक दाखिले की सीयूईटी यूजी मई 2026 में होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा का शेड्यूल और सिलेबस जारी कर दिया है। यह परीक्षा भारत समेत विदेश में 13 भारतीय भाषाओं में होगी। उम्मीदवारों से कक्षा 10 के सर्टिफिकेट, जन्मतिथि, पता, अभिभावकों के ब्योरा तैयार रखने को कहा गया है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

एनटीए ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। इसके मुताबिक अगले साल मई में होने वाली सीयूईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए सीयूईटी यूजी की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। 


दाखिले के मानक खुद तय कर सकेंगे विश्वविद्यालय : इस परीक्षा में सिर्फ 23 विषय रह गए हैं। एंटरप्रेन्योरशिप, टीचिंग एप्टीट्यूड, फैशन स्ट्डीज, टूरिज्म, लीगल स्ट्डीज व इंजीनियरिंग ग्राफिक विषयों को हटा दिया था। इन विषयों में दाखिले के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों को जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट की मेरिट के आधार पर दाखिला देना होगा। विश्वविद्यालय दाखिले के लिए अपनी मर्जी से खुद मानक या विषयों का चयन या बदलाव कर सकते हैं।


0 comments:

Post a Comment