Searching...
Monday, December 22, 2025

होमगार्ड भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 25 से 27 अप्रैल तक, देखें जारी परीक्षा कार्यक्रम

होमगार्ड भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 25 से 27 अप्रैल तक, देखें जारी परीक्षा कार्यक्रम


लखनऊ। होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41424 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 25 से 27 अप्रैल के बीच होगी। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोमवार को लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया।

 बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह इससे संबंधित जानकारियों के लिए वेबसाइट देखते रहें। बोर्ड के मुताबिक होमगार्ड बनने के लिए 25.30 लाख ऑनलाइन आवेदन मिले हैं। तीन दिन में होने वाली लिखित परीक्षा छह पालियों में कराई जाएगी। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं। इसका फैसला बोर्ड करेगा। परीक्षा पूरी तरह ऑफलाइन होगी। परीक्षा में सिर्फ सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे। 



0 comments:

Post a Comment