आयु सीमा में छूट देने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे सरकार, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2025 में आयु सीमा में छूट की मांग को लेकर याचिका पर हाईकोर्ट ने दिया निर्देश
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2025 में आयु सीमा में छूट की मांग को लेकर दाखिल पर सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी की एकल पीठ ने प्रयागराज की गरिमा सिंह व 38 अन्य की याचिका पर दिया है।
याचियों ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2025 में आयु सीमा में छूट की मांग को लेकर याचिका दाखिल की थी। याची अधिवक्ता ने दलील दी कि एलटी शिक्षक भर्ती 2018 के बाद अब 2025 में निकाली गई है। कोविड के चलते लगभग आठ साल के बाद भर्ती की जा रही है।
इस देरी के चलते बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की उम्र अधिक हो गई है। ऐसे में उन्हें आयु में छूट दी जानी चाहिए। सरकार ने इससे पहले कई भर्तियों में आयु की छूट दी है। कोर्ट ने दलीलों को सुनने के बाद याचियों को प्रत्यावेदन देने व प्राधिकारी को यथाशीघ्र निर्णय लेने का निर्देश दिया है।
0 comments:
Post a Comment