Searching...
Saturday, March 23, 2024

UPCATET: कृषि विश्वविद्यालयों में 3354 सीटों पर प्रवेश के लिए 11-12 जून को परीक्षा

UPCATET: कृषि विश्वविद्यालयों में 3354 सीटों पर प्रवेश के लिए 11-12 जून को परीक्षा


प्रदेश के पांचों कृषि विश्वविद्यालयों की 3354 सीटों पर प्रवेश के लिए होने वाली यूपी कैटेट के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए शिक्षण सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 मार्च से शुरू हो चुके हैं। ये आवेदन सात मई तक किए जा सकेंगे। 


इस संबंधित तमाम विवरण वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। प्रवेश के लिए 11 और 12 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी इस वर्ष प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय को दी गई है। 


कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या के स्नातक में 641, मास्टर्स में 361, पीएचडी में 121 सीट, कृषि विवि कानपुर के स्नातक में 538, मास्टर्स में 252, पीएचडी में 91 सीट, कृषि विवि मेरठ के स्नातक में 475, मास्टर्स में 162, पीएचडी में 105 सीट, कृषि विवि बांदा के स्नातक में 418, मास्टर्स में 120, पीएचडी में 40 सीट, कृषि विवि कुशीनगर के स्नातक में 30 सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। 

0 comments:

Post a Comment