Searching...
Wednesday, March 13, 2024

RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान में जूनियर इंस्ट्रक्टर के 1821 पदों पर निकली भर्ती, 13 मार्च से आवेदन शुरू


RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान में जूनियर इंस्ट्रक्टर के 1821 पदों पर निकली भर्ती, 13 मार्च से आवेदन शुरू

Sarkari Jobs: 73000 सैलरी वाली नौकरी चाहिए, तो कर दें अप्‍लाई, निकली हैं बंपर वैकेंसी, चेक करें डिटेल्‍स


Sarkari Jobs: अगर सरकारी नौकरी की तलाश है, तो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. यहां लगभग 1821 पदों पर नौकरियां निकली हैं, जिसके लिए आवेदन किया जा सकता है.


Sarkari Jobs: राजस्‍थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं. बोर्ड ने जूनियर इंस्ट्रक्टर के 1821 पदों पर नौकरियां निकाली हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू है जो 5 अप्रैल 2024 तक चलेगी. इससे पहले भी बोर्ड की ओर से जूनियर इंस्ट्रक्टर के 679 पदों पर आवेदन मांगे गए थे, जिसे बाद में बढ़ाकर 1821 कर दिया गया था.


कौन कर सकता है अप्‍लाई
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों की न्‍यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है. बता दें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 तक 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. राजस्‍थान के एससी एसटी व पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग के पुरुषों को 5 वर्ष, वहीं सामान्‍य वर्ग की महिला व राजस्‍थान राज्‍य की कमजोर वर्ग की महिला को 5 वर्ष तक आयु में छूट मिलेगी. इसी तरह एससी एसटी पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्‍यर्थियों को उम्र में 10 साल तक की छूट दी जाएगी.


किन पदों पर कितनी भर्तियां
राजस्‍थान कर्मचारी चयन बोर्ड में निकली इन भर्तियों में जूनियर इंस्ट्रक्टर(ड्राफ्ट्समैन सिविल)के 38, जूनियर इंस्ट्रक्टर(इलेक्ट्रीशियन)के 348, जूनियर इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक)के 76, जूनियर इंस्ट्रक्टर (फिटर) के 243, जूनियर इंस्ट्रक्टर (सूचना व संचार प्रोद्यौगिकी प्रणाली रख रखाव) के 47, जूनियर इंस्ट्रक्टर (मैकेनिक डीजल), जूनियर इंस्ट्रक्टर (मैकेनिकल मोटर वाहन)के 71, जूनियर इंस्ट्रक्टर (प्‍लम्‍बर)के 58, जूनियर इंस्ट्रक्टर (रेफ़्रिजरेशन और एयर कंडीशनर तकनीशियन)के 134, जूनियर इंस्ट्रक्टर (सौर तकनीशियन इलेक्ट्रिकल)के 36, जूनियर इंस्ट्रक्टर (टर्नर)के 42, जूनियर इंस्ट्रक्टर (वेल्‍डर) के 139, जूनियर इंस्ट्रक्टर (वायरमैन) के 90, जूनियर इंस्ट्रक्टर (कॉस्‍मेटोलॉजी)के 43, जूनियर इंस्ट्रक्टर (स्‍विंग टेक्‍नोलॉजी)के 40 और जूनियर इंस्ट्रक्टर (कंप्‍यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक) के 217 पद हैं.


कितनी फीस
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्‍य व ओबीसी के अभ्‍यर्थियों को 600रुपये और एससी, एसटी व पीडब्‍लयूबीडी के उम्‍मीदवारों को 400 रुपये फीस देनी होगी. इन पदों पर सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को 73000 सैलरी मिलेगी.

0 comments:

Post a Comment