Searching...
Tuesday, May 31, 2022

उच्च शिक्षा : रसायन विज्ञान के 146 असिस्टेंट प्रोफेसरों को कालेज आवंटित, बीएड विषय के चयनितों का रुका कालेज आवंटन

उच्च शिक्षा : रसायन विज्ञान के 146 असिस्टेंट प्रोफेसरों को कालेज आवंटित, बीएड विषय के चयनितों का रुका कालेज आवंटन 

प्रयागराज : उच्च शिक्षा निदेशक ने रसायन विज्ञान विषय के लिए चयनित 146 असिस्टेंट प्रोफेसरों को कालेज आवंटित कर दिया गया है। इसी के साथ ही बीएड विषय के चयनितों को भी कालेज आवंटित होना था लेकिन मामला हाई कोर्ट में होने के कारण उसे रोक दिया गया है।


अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा निदेशालय से काउंसिलिंग के बाद कालेज आवंटित किया जा रहा है। रसायन विज्ञान के 159 पद हैं लेकिन 13 पदों पर अभी तक चयन नहीं हुआ है। इसकी परीक्षा को लेकर 13 अभ्यर्थी हाई कोर्ट गए हैं, इसलिए इतने पद रोकते हुए 146 पदों का परिणाम जारी किया गया था। फिर इन चयनितों को उच्च शिक्षा निदेशालय से काउंसिलिंग करवाकर मंगलवार को कालेज आवंटित कर दिया गया। इसी के साथ ही बीएड विषय के लिए चयनित 112 अभ्यर्थियों को भी कालेज आवंटित होना था। उनकी काउंसिलिंग भी करवा ली गई थी। लेकिन इस विषय की लिखित परीक्षा के दो प्रश्न गलत होने के मामले को एक अभ्यर्थी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। हाई कोर्ट से फैसला आने तक इस विषय के चयनितों का कालेज आवंटन रोक दिया गया है। फिलहाल मंगलवार तक अलग-अलग विषयों के लिए चयनित 770 असिस्टेंट प्रोफेसरों को कालेज आवंटित किया जा चुका है। कुल 2002 पदों पर भर्ती होनी है।

0 comments:

Post a Comment