Searching...
Saturday, May 28, 2022

उच्चतर आयोग ने जारी किया परिणाम, महाविद्यालयों को मिले 208 असिस्टेंट प्रोफेसर

उच्चतर आयोग ने जारी किया परिणाम, महाविद्यालयों को मिले 208 असिस्टेंट प्रोफेसर

● भूगोल में 142 और मनोविज्ञान में 66 पद

प्रयागराज : प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों को शनिवार को और 208 असिस्टेंट प्रोफेसर मिल गए। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल के 142 और मनोविज्ञान के 66 पदों का परिणाम घोषित कर दिया। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि अंतिम चयन परिणाम आयोग के पोर्टल www. uphesc2021. co. in और www. uphesc. org पर उपलब्ध है।


खास बात यह कि शनिवार को दोनों विषयों का साक्षात्कार समाप्त हुआ और उसी शाम अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया। नौ से 28 मई तक आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल के साक्षात्कार में 558 अभ्यर्थियों में से 520 उपस्थित हुए। इसी प्रकार 24 से 28 मई तक आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान के इंटरव्यू में 218 में से 209 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने आवश्यक दस्तावेज आयोग कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराए हैं वे 18 जून तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा उनका चयन स्वत: निरस्त हो जाएगा।

0 comments:

Post a Comment