Searching...
Sunday, May 1, 2022

TGT-PGT : 219 शिक्षकों का एडेड कॉलेजों में हुआ समायोजन

TGT-PGT : 219 शिक्षकों का एडेड कॉलेजों में हुआ समायोजन

प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में चयन के बावजूद विभिन्न कारणों से कार्यभार ग्रहण नहीं कर सकने वाले 219 शिक्षकों का समायोजन आदेश जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 2021 के विज्ञापन में चयनित 160 प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और 42 प्रवक्ताओं का समायोजन किया है। वहीं 2016 के विज्ञापन में चयनित 15 प्रशिक्षित स्नातक और दो प्रवक्ताओं का समायोजन किया है।


सचिव नवल किशोर के मुताबिक टीजीटी-पीजीटी 2021 के 103 (83 टीजीटी और 20 पीजीटी) चयनित अभ्यर्थियों को आवंटित संस्था में पद रिक्त नहीं होने के कारण कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा सका था। संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों ने उसी जिले के दूसरे स्कूलों में समायोजन का प्रस्ताव भेजा था जिसे मंजूर कर लिया गया।

वहीं दूसरी ओर टीजीटी-पीजीटी 2021 के ही 99 शिक्षकों (77 टीजीटी और 22 पीजीटी) का जिले में पद रिक्त नहीं होने के कारण 2021-22 के लिए ऑनलाइन मिले रिक्त पदों में से समायोजन किया गया है। टीजीटी-पीजीटी के चार-चार अभ्यर्थियों का पद उपलब्ध नहीं होने के कारण समायोजन नहीं किया जा सका है। पद उपलब्ध होने पर इनका समायोजन किया जाएगा।

2016 के चयनित 11 टीजीटी शिक्षकों का डीआईओएस के प्रस्ताव पर उसी जिले के दूसरे स्कूल में समायोजन किया गया है। वहीं 2016 में ही चयनित चार टीजीटी औश्र दो पीजीटी कुल छह शिक्षकों का जिले में पद रिक्त नहीं होने के कारण 2021-22 के लिए ऑनलाइन मिले रिक्त पदों में से समायोजन किया गया है। पद उपलब्ध नहीं होने के कारण 2016 के दो अभ्यर्थियों का समायोजन नहीं किया जा सका है।

0 comments:

Post a Comment