Searching...
Monday, May 9, 2022

उच्च शिक्षा निदेशालय ने रिक्त पदों का शासन को भेजा ब्योरा, राजकीय महाविद्यालयों में भर्ती होंगे 368 शिक्षक

उच्च शिक्षा निदेशालय ने रिक्त पदों का शासन को भेजा ब्योरा, राजकीय महाविद्यालयों में भर्ती होंगे 368 शिक्षक

प्रयागराज : प्रदेश के 170 राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 368 पदों पर भर्ती जल्द शुरू होने जा रही है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने रिक्त पदों का ब्योरा शासन को भेज दिया है। शासन से अधियाचन मिलने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग विज्ञापन जारी कर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने पहली बार रिक्त पदों की जानकारी ऑनलाइन मांगी थी। इसके साथ ही संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों से शपथपत्र भी लिया था, ताकि भर्ती के बाद रिक्त पदों को लेकर किसी तरह के विवाद की स्थिति पैदा न हो। सूत्रों के अनुसार निदेशालय को राजकीय महाविद्यालयों से असिस्टेंट प्रोफेसर के 368 रिक्त पदों की सूचना मिली है।


सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में भी मांगी रिक्त पदों की जानकारी: प्रदेश के 321 सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में भी असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों की सूचना मांगी गई है। पूर्व में निदेशालय ने प्राचार्यों से रिक्त पदों की ऑनलाइन सूचना मांगी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से कई महाविद्यालयों से ऑफलाइन सूचना मंगानी पड़ी। पदों की संख्या फाइनल होने के बाद भर्ती शुरू करने के लिए निदेशालय की ओर से अधियाचन उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेजा जाएगा।

0 comments:

Post a Comment