Searching...
Sunday, May 29, 2022

UPPSC : आधे से अधिक ने छोड़ी राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा, एई के 281 पदों के लिए हुई परीक्षा

UPPSC : आधे से अधिक ने छोड़ी राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा, एई के 281 पदों के लिए हुई परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक अभियंता के 281 पदों पर भर्ती के लिए प्रयागराज, मेरठ, बरेली, गोरखपुर और लखनऊ के 198 केंद्रों में दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई।



सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा-2021 आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। दो बार टाले जाने के बाद यह परीक्षा रविवार को प्रयागराज समेत प्रदेश के पांच जिलों में आयोजित की गई। परीक्षा के लिए 92729 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और इनमें से 34227 अभ्यर्थियों (36.91 फीसदी) ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक अभियंता के 281 पदों पर भर्ती के लिए प्रयागराज, मेरठ, बरेली, गोरखपुर और लखनऊ के 198 केंद्रों में दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। सुबह नौ से 11.30 बजे की पाली में सामान्य हिंदी एवं मुख्य विषय के प्रथम प्रश्नपत्र और अपराह्न दो से 4.30 बजे की दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन एवं मुख्य विषय के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। इससे पूर्व यह परीक्षा 23 जनवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन यूपीटीईटी और हाईकोर्ट की आरओ/एआरओ परीक्षा के कारण इसे स्थगित कर दिया था। इसके बाद 17 अप्रैल को परीक्षा प्रस्तावित की गई थी, लेकिन आयोग ने अपरिहार्य कारणों से इसे भी स्थगित कर दिया था। आखिरकार 29 मई को यह परीक्षा आयोजित की गई।


गोरखपुर में रही सर्वाधिक उपस्थिति
सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा-2021 में सर्वाधिक 44.38 फीसदी उपस्थिति गोरखपुर में रही। गोरखपुर में परीक्षा के लिए 14080 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 6249 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं, प्रयागराज में पंजीकृत 21434 अभ्यर्थियों में से 8746 (40.8 फीसदी), बरेली में 8236 में से 3267 (39.67 फीसदी), लखनऊ में 37648 में से 11399 (30.28 फीसदी) और मेरठ में पंजीकृत 11331 में से 4566 (40.3 फीसदी) अभ्यर्थी उपस्थित रहे।


सामान्य अध्ययन के सवालों से तय होगी मेरिट
सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा में अभ्यर्थियों को सामान्य अध्ययन के सवालों ने काफी उलझाया। हिंदी के प्रश्न भी थोड़े कठिन लगे। अभ्यर्थियों ने बताया कि सामान्य अध्ययन में पूछे गए 25 प्रश्नों में से आधे सवाल काफी कठिन थे। कूट आधारित सवालों को हल करने में ज्यादा कठिनाई हुई, जबकि मुख्य विषय के सवाल संतुलित और आसान थे। विशेषज्ञों के मुताबिक अभ्यर्थियों को विषय से जुड़े सवालों को हल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है, क्योंकि वे सालभर विषय की पढ़ाई ही करते हैं। ऐसे में हिंदी और सामान्य अध्ययन के सवालों से ही मेरिट तय होगी। जिन अभ्यर्थियों ने हिंदी और सामान्य अध्ययन के प्रश्नों को ठीक से हल कर लिया होगा, उनके लिए चयन के अवसर बढ़ेंगे।
सामान्य अध्ययन के कुछ प्रमुख सवाल

सवाल- भारत के संविधान में निम्नलिखित में से किस अनुसूची में दल बदल विरोधी अधिनियम का प्रावधान है?
विकल्प- 9वीं, 12वीं, 11वीं, 10वीं

सवाल- फिलीपींस और वियतमान के बीच निम्नलिखित में से कौन सा सागर स्थित है?
विकल्प- फिलीपींस सागर, सेलेबीस सागर, दक्षिण चीन सागर, पूर्व चीन सगर

सवाल- नवंबर 2021 में संपन्न हुए 41वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की थीम क्या थी?
विकल्प- आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल, ईज ऑफ डुइंग बिजनेस, उपर्युक्त में से कोई नहीं

सवाल- निम्नलिखित में से किस पुराण में, पुराणों में पांच लक्षणों का उल्लेख मिलता है?
विकल्प- वामन, मत्स्य, वायु, विष्णु

सवाल- निम्नलिखित में से कौन सा एक राज्य भारत में हीरों का प्रमुख उत्पादक है?
विकल्प- तेलंगाना, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिसा

सवाल- भारत में किस संविधा संशोधन के द्वारा मतदान की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई?
विकल्प- 56वां, 88वां, 72वां, 61वां

सवाल- किस फ्रांसीसी यात्री ने काशी को ‘भारत का एथेंस’ कहा था?
विकल्प- थेनेवाट, मनूची, टेवनियर, बर्नियर

सवाल- निम्नलिखित में से कौन जीएसटी परिषद का अध्यक्ष होता है?
विकल्प- राष्ट्रपति, नीति आयोग का उपाध्यक्ष, केंद्रीय वित्तमंत्री, प्रधानमंत्री

सवाल- ‘चित्रकोट जलप्रपात’ भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अवस्थित है?
विकल्प- उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश

0 comments:

Post a Comment