Searching...
Wednesday, December 22, 2021

UPSC CDS Notification 2022 : यूपीएससी सीडीएस का नोटिफिकेशन जारी, इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 341 भर्तियां

UPSC CDS Notification 2022 : यूपीएससी सीडीएस का नोटिफिकेशन जारी, इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 341 भर्तियां।






UPSC CDS II Notification 2022 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सीडीएस)-I 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में कुल 341 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए संबंधित अकादमियों में भेजा जाएगा। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 11 जनवरी 2022 तक upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी सीडीएस-1 का आयोजन 10 अप्रैल, 2022 को किया जाएगा। 18 जनवरी से 24 जनवरी 2022 के बीच आवेदन वापस लेने का भी मौका दिया जाएगा। 

एकेडमी के अनुसार रिक्तियों का विवरण
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए),देहरादून        पद : 100 
इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए), एझिमाला        पद : 22
एयर फोर्स एकेडमी (एएफए), हैदराबाद        पद : 32

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए), चेन्नई (पुरुष)    पद : 170
- शार्ट सर्विस कमिशन (पुरुषों) के लिए हैं।

- ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी , ओटीए, चेन्नई (महिला)    पद : 17

आयु सीमा 
आईएमए : अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1999 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो।
नेवल एकेडमी - अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1999 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो। 
इंडियन एयर फोर्स एकेडमी :  अभ्यर्थी का जन्म  02 जनवरी 1999 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो। 

शैक्षणिक योग्यता 
आईएमए -  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
नेवल एकेडमी -   मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
एयर फोर्स एकेडमी- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री। बारहवीं में फिजिक्स एंव मैथमेटिक्स का अध्ययन किया हो। या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 

चयन
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू 

फीस
महिला/एससी/एसटी वर्ग को छोड़कर अन्य सभी वर्गों को 200 रुपये फीस देनी होगी। महिला/एससी/एसटी वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से या किसी भी एसबीआई ब्रांच से हो सकता है।

0 comments:

Post a Comment