Searching...
Wednesday, December 29, 2021

UPSESSB : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने हिन्दी विषय का संशोधित रिजल्ट किया जारी

UPSESSB : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने हिन्दी विषय का संशोधित रिजल्ट किया जारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता हिन्दी (पीजीटी) 2021 का संशोधित रिजल्ट और उत्तर कुंजी बुधवार को जारी कर दिया है। संशोधित रिजल्ट में पंद्रह और नए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने का मौका मिला है। इनका इंटरव्यू आठ जनवरी को होगा। चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर की ओर से जारी सूचना के अनुसार इन अभ्यर्थियों के इंटरव्यू का प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।


प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में चयनित हिन्दी के 410 प्रवक्ताओं की तैनाती एक गलत जवाब के कारण फंसी हुई है। प्रवक्ता हिन्दी विषय की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 21 से 26 अक्तूबर के मध्य हुआ था। चयन बोर्ड ने इंटरव्यू के बाद चयन परिणाम और संस्था आवंटन का रिजल्ट 8, 29 और 31 अक्तूबर को किया था। हाईकोर्ट की ओर से जारी 29 नवंबर के आदेशानुसार हिन्दी विषय का संशोधित रिजल्ट और उत्तर माला बुधवार को चयन बोर्ड ने जारी किया।

0 comments:

Post a Comment