Searching...
Monday, December 13, 2021

तैयारी : निकायों में खाली पदों पर अब हर साल भर्ती होगी

तैयारी : निकायों में खाली पदों पर अब हर साल भर्ती होगी

लखनऊ : निकायों में रिक्त होने वाले पदों पर अब हर साल भर्तियां की जाएंगी। निकायों को हर साल 15 मई तक निर्धारित प्रारूप पर रिक्त पदों की सूचना स्थानीय निकाय निदेशालय को देनी होगी।


निदेशालय इन पदों को भरने के लिए 20 मई तक इसे अधिसूचित करेगा। मौजूदा समय निकायों में अकेंद्रीयत पदों को भरने के लिए कोई एकीकृत नीति नहीं है। इसलिए कुछ निकाय तो खाली पदों पर भर्तियां कर लेते हैं और कुछ में सालों-साल पद खाली रहते हैं। इसीलिए प्रदेश के सभी निकायों के लिए भर्ती की एकीकृत व्यवस्था लागू करने की तैयारी है।

तदर्थ व दैनिक वेतन पर नहीं होंगी भर्तियां

निकायों में शासन की अनुमति के बिना तदर्थ, दैनिक वेतन, संविदा या अन्य किसी भी रूप में नियुक्तियां नहीं की जाएंगी। किसी भी दशा में निर्धारित वेतन, दैनिक वेतन, नियत वेतन, मजदूरी भी परिवर्तित नहीं की जाएगी।

इन पर चल रही भर्तियां

पशु चिकित्सा अधिकारी 14

कर निर्धारण अधिकारी 12

अधिशासी अधिकारी 214

लेखाकार 95

सफाई एवं खाद्य निरीक्षक 45

निकायों में पदों का ब्योरा इस प्रकार है

निकाय अकेंद्रीयत पद

नगर निगम 28972

पालिका परिषद 21824

नगर पंचायत 5782

0 comments:

Post a Comment