Searching...
Saturday, June 14, 2025

लखनऊ में आज यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे, सभी सफल 60244 अभ्यर्थियों को बुलावा

लखनऊ में आज यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे, सभी सफल 60244 अभ्यर्थियों को बुलावा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद

शाह और योगी करीब 50 सफल अभ्यर्थियों को स्वयं देंगे नियुक्ति पत्र

15 जून 2025
लखनऊ । यूपी पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र रविवार को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो स्थल पर बांटे जाएंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। अमित शाह और योगी 50 अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र देंगे। इस आयोजन में सभी सफल 60244 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह आयोजन होगा।

उत्तर प्रदेश में इतनी बड़े पैमाने पर सिपाहियों की भर्ती परीक्षा पहली बार हुई है। इसमें सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद 16 जून से इनकी हाईटेक ट्रेनिंग शुरू कर दी गई। यह ट्रेनिंग भी कई मायनों में अलग होगी। इन रंगरूटों को विशेष किट देने के अलावा इस बार इनके रहने और खाने का इंतजाम भी पहले से बेहतर होगा।

फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की गई थी परीक्षा के लिए: इस परीक्षा में 48,196 पुरुष और 12,048 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण के नेतृत्व में यह परीक्षा कराई गई। इस परीक्षा के लिए 48.17 लाख आवेदन आए थे। इसमें 15.49 लाख महिलाएं थीं। शासन और भर्ती बोर्ड इतनी बड़ी परीक्षा को बिना विवाद कराने में सफल रहा।

 पर्चा लीक कराने से बचने के लिए इस बार प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए डबल लॉक स्ट्रांग रूम बना। इसकी 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की गई। अभ्यर्थियों का बॉयोमेट्रिक सत्यापन, फेशियल रिकग्निशन और रियल टाइम आधार सत्यापन जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया। इस बार परीक्षा में किसी निजी व्यक्ति को शामिल नहीं किया गया। इसमें सुरक्षा की जिम्मेदारी राजपत्रित अधिकारियों को ही दी गई। अभ्यर्थियों की संख्या के हिसाब से केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में डिप्टी एसपी से सब इंस्पेक्टर की डयूटी लगी थी।

नकल माफिया नहीं तोड़ सके सुरक्षा का चक्रव्यूह
इस परीक्षा के लिए अभेद्य चक्रव्यूह रचा गया था। नकल माफिया इस बार इसे भेद नहीं सके। इस बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का इस्तेमाल भी किया गया। प्रश्नपत्रों को कोडिंग के जरिए सुरक्षित किया गया। मल्टी-लेयर पैकेजिंग की गई थी। एआई से ही 15 हजार प्रश्नों का प्रश्न बैंक तैयार किया गया था। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका को सुरक्षित करने के लिए बक्से की टैम्पर प्रूफ मल्टीपल लेयर पैकेजिंग की व्यवस्था की गई थी।

मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया
सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल 60244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के समारोह को यादगार बनाने में पूरा प्रशासनिक और पुलिस अमला शनिवार को लगा रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वृन्दावन योजना में डिफेंस एक्सपो मैदान पर होने वाले आयोजन की तैयारियां को परखने पहुंचे। उन्होंने मंच का निरीक्षण किया और कई निर्देश प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी राजीव कृष्ण को दिए। मुख्यमंत्री ने मंच पर मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह के बैठने के स्थान को देखा। फिर मंच के सामने की दीर्घाओं के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने कुछ आशिंक बदलाव के लिए भी बताया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सिंह सेंगर, एडीजी लखनऊ जोन एसबी शिरडकर (डीजी), डीएम विशाख जी समेत अधिकारी भी मौजूद रहे।




15 जून को यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के 60,244 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारियां जोरों पर

12 जून 2025
लखनऊ: आरक्षी  नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। अभ्यर्थियों को लखनऊ पहुंचने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए दूर के जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को 14 जून की रात आसपास के जिलों में ठहराया जाएगा। उन्नाव, कानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली समेत 23 जिलों के अभ्यर्थी 15 जून की सुबह सीधे लखनऊ पहुंचेंगे।

मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 50 अभ्यर्थियों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। शेष अभ्यर्थियों को भी आयोजन स्थल पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह सबसे बड़ा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह होगा।

(प्रतीकात्मक चित्र)

रायबरेली रोड स्थित वृंदावन योजना में कार्यक्रम का शुभारंभ 15 जून की दोपहर 12:30 बजे प्रस्तावित है जबकि सुबह 10 बजे से पूर्व सभी 60,244 अभ्यर्थी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे। अभ्यर्थियों को जिलेवार अलग अलग ब्लाक में बैठाए जाने का प्रबंध किया जा रहा है। लाइजनिंग आफिसर को जिलेवार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस वृहद आयोजन के लिए यातायात के भी खास प्रबंध किए जाएंगे। अभ्यर्थी बसों से लखनऊ आएंगे।

इसके दृष्टिगत आसपास के जिलों से आने वाले भारी वाहनों के लिए डायवर्जन लागू किए जाने की भी तैयारी है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार लखनऊ जोन में लगभग 19 हजार अभ्यर्थियों के ठहरने का प्रबंध किया जा रहा है।

कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर समेत अन्य जिलों में भी अभ्यर्थियों के ठहरने का प्रबंध होगा। दूर से आने वाले अभ्यर्थी 14 जून की रात इन जिलों में पहुंच जाएंगे। अगले दिन सुबह उन्हें लखनऊ के लिए रवाना कर दिया जाएगा। योगी ने दिल्ली में अमित शाह को सिपाही भर्ती के सफल अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। समारोह के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर भी कड़े निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।



पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को 15 जून को सीएम योगी देंगे नियुक्ति पत्र





सिपाही भर्ती : सीएम योगी चयनित अभ्यर्थियों को जल्द देंगे नियुक्ति पत्र, पुलिस कमिश्नर और जिलों के कप्तानों को तैयारी के निर्देश 
 
3 जून 2025
लखनऊ। सिपाही नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द नियुक्ति पत्र सौंपेगें। डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी पुलिस कमिश्नर और जिलों के कप्तानों को तैयारी के निर्देश दिए हैं।


नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम राजधानी के इकाना स्टेडियम के साथ सभी जिलों में होंगे। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थी 22 जून से जिलों में जनरल ट्रेनिंग कोर्स (जेटीसी) में हिस्सा लेंगे और जुलाई से 9 माह का आधारभूत प्रशिक्षण हासिल करेंगे। बता दें, सिपाही भर्ती में 48196 पुरुष और 12048 महिला अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।


0 comments:

Post a Comment