17 अगस्त तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन, 27 और 28 अगस्त को कर सकेंगे संशोधन
प्रयागराज। केंद्र सरकार के विभागों में स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी और डी के 2006 पदों पर भर्ती होगी। इसका नोटिस कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। इसी के साथ ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की 100 रुपये फीस 18 अगस्त तक जमा होगी। स्टेनोग्राफर भर्ती का अभ्यर्थियों को इंतजार था। पिछले वर्ष यह भर्ती अगस्त में आई थी। उस बार पदों की संख्या 1207 थी। इस बार आठ सौ बढ़ गई है। आवेदन एसएससी की वेबसाइट https://ssc.gov.in पर ही होगा। आवेदन में कोई त्रुटि होने पर 27 और 28 अगस्त को संशोधन किया जा सकता है। स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष और ग्रुप डी के लिए 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग को आयु में छूट मिलेगी। इसकी ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर या नवंबर में कराई जा सकती है।
चयन प्रक्रिया: चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा 200 अंकों की होगी। दो घंटे के प्रश्न पत्र में अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन और रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें एक चौथाई अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। इसमें सफल होने वालों का आशुलिपिक टेस्ट होगा। उसके बाद रिक्त पदों के सापेक्ष अंतिम रूप से चयन होगा।
0 comments:
Post a Comment