Indian Bank Vacancy 2024: इंडियन बैंक में 1500 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
Indian Bank Apprentice Recruitment 2024: इंडियन बैंक ने 1500 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर आवेदन भी शुरू हो गए हैं।
Indian Bank Recruitment 2024: सरकारी बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी जानकारी सामने आई है। हाल ही में इंडियन बैंक (Indian Bank) ने 1500 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके बाद इन पदों पर 10 जुलाई 2024 से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अप्रेंटिस ट्रेनिंग करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद बैंक की इस वैकेंसी के लिए एप्लिकेशन की विंडो बंद हो जाएगी।
Indian Bank Vacancy 2024 Notification: शैक्षिक योग्यता
इंडियन बैंक अप्रेंटिस की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है। कैटेगरी वाइज वैकेंसी की डिटेल्स भी नीचे बताई गई है।
कैटेगरी अप्रेंटिस की वैकेंसी
सामान्य 680
ओबीसी 351
ईडब्ल्यूएस 137
एससी 255
एसटी 77
कुल 1500
इस वैकेंसी में सबसे ज्यादा पद 277-277 उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में हैं। इसके बाद 152 पद वेस्ट बंगाल में हैं। अन्य राज्यों में पदों की जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
Bank Govt Jobs: सैलरी
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में रीजनिंग, इंग्लिश, कंप्यूटर नॉलेज, मैथ्य और जनरल फाइनेंशियल अवेयरनेस से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा एक घंटे की होगी। इस एग्जाम में 1/4 की निगेटिव मार्किंग होगी। अप्रेंटिस के लिए चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को 12 महीने यानी एक साल की जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को मंथली स्टायपेंड भी दिया जाएगा।
मेट्रो/शहरी ब्रांचों में- 15,000/-
ग्रामीण ब्रांचों में 12,000/-
Indian Bank Recruitment Apply Online: ऐसे करें आवेदन
अप्रेंटिस की इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स के जरिए फॉर्म भर सकते हैं।
सबसे पहले आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाएं।
इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं और इंडियन बैंक अप्रेटिंस वैकेंसी के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद वेबसाइट पर लॉगइन करें।
मांगी गई सभी डिटेल्स भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें।
एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।
इस वैकेंसी में फॉर्म भरने के दौरान सामान्य/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment