Searching...
Sunday, July 28, 2024

CUET UG : छात्रों को दाखिले के लिए पर्याप्त समय मिलेगा, UGC ने सभी विश्वविद्यालयों को कार्यक्रम तैयार करने के दिए निर्देश

CUET UG : छात्रों को दाखिले के लिए पर्याप्त समय मिलेगा, UGC ने सभी विश्वविद्यालयों को कार्यक्रम तैयार करने के दिए निर्देश


नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम-स्नातक (सीयूईटीयूजी) के परिणाम जारी होने के बाद छात्रों को दाखिले के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि दाखिला प्रक्रिया में देरी से छात्रों को आगे दिक्कत नहीं होनी चाहिए।


परिणाम आने के बाद छात्रों को दाखिला प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालयों को अपना कार्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया गया है। दाखिले के समय दूर-दराज, मानसून आदि को ध्यान में रखते हुए समय देना होगा। हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने को कहा गया है। इसके अलावा ऑनलाइन दाखिले की सुविधा भी देनी होगी ताकि छात्र कहीं से भी दाखिला फीस, दस्तावेज जमा कर सके।


नया सत्र अगस्त के दूसरे से तीसरे हफ्ते के बीच : यूजीसी ने अगस्त के  दूसरे-तीसरे हफ्ते के बीच नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने को कहा है। हालांकि विश्वविद्यालय स्वायत्त संस्थान हैं, इसलिए वे अपने आधार पर दाखिला प्रक्रिया और नया सत्र शुरू करने का अधिकार रखते हैं। शैक्षणिक सत्र के देरी से शुरू होने का असर पढ़ाई पर नहीं पड़ेगा। कोरोना काल में भी शैक्षणिक सत्र में देर हुई थी, लेकिन छुटिट्यों में कटौती व शनिवार को कक्षाएं लगाकर सेमेस्टर सत्र समय से पूरा कर लिया गया था।

इससे पहले विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू होता है, लेकिन प्रवेश अगस्त आखिरी हफ्ते तक चलते हैं।


इन विवि में होंगे दाखिले 

सीयूईटी यूजी की परीक्षा से 157 निजी, 46 केंद्रीय, 40 राज्य, 29 डीम्ड टू-बी यूनिवर्सिटी समेत विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलेगा। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय, इलाहाबाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि, धर्मशाला यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश, विश्व भारती, राजस्थान यूनिवर्सिटी, हरियाणा यूनिवर्सिटी समेत अन्य विश्वविद्यालय शामिल हैं। 


60 मिनट का दिया गया था समय

इकनोमिक्स, अकाउंटेंसी, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस, इंफोरमेटिक्स प्रैक्टिस, कैमिस्ट्री, मैथ्मेटिक्स, जनरल विषयों की परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय दिया गया था। परीक्षा के लिए भारत में 379 शहरों और विदेशों के 26 शहरों में परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा में 1,195 विषय विशेषज्ञ और 5,65 अनुवादक थे।


अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा

सीयूईटी-यूजी की परीक्षा अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं में हुई थी। सबसे अधिक 8,22,518 छात्रों ने अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा दी थी। जबकि हिंदी माध्यम में 1,65,549 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसके अलावा कोंकणी और सिंधी में सिर्फ दो-दो छात्र थे।



NTA ने 28 दिन की देरी से जारी किए CUET UG के नतीजे जारी, 283 विश्वविद्यालयों में अब होंगे दाखिले

 11.13 लाख से अधिक ने दी थी परीक्षा


नई दिल्ली। स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम-स्नातक (सीयूईटीयूजी) के परिणाम रविवार को जारी किए। इसी के साथ 283 विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता खुल गया है। सीयूईटी यूजी की मेरिट के आधार पर ही स्नातक पाठ्यक्रमों में सीट मिलेगी।



सीयूईटी-यूजी 2024 के लिए 13,47,820 ने पंजीकरण कराया था लेकिन 11,13,610 ने ही परीक्षा दी थी। नीट यूजी और यूजीसी नेट समेत विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में कथित अनियमितता को लेकर जारी विवाद की वजह से सीयूईटी-यूजी के परिणाम घोषित करने में 28 दिन की देरी हुई। 


एनटीए ने सात जुलाई को अनंतिम आंसर-की जारी की थी। एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 63 विषयों के लिए परीक्षा पहली बार हाइब्रिड मोड में कराई गई थी। 15 विषयों की परीक्षा पेन-पेपर से, जबकि 48 विषयों की परीक्षा कंप्यूटर माध्यम से हुई। 


सर्वाधिक छात्र यूपी के

उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 2,96,858 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। उत्तराखंड से 30,807, हरियाणा से 48,245, राजस्थान से 65,832 व हिमाचल प्रदेश से 10,613 छात्रों ने परीक्षा दी।

चंडीगढ़ से 3,193, पंजाब से 9,836, जम्मू-कश्मीर से 52,681, दिल्ली से 1,37,145, मध्य प्रदेश से 62,691 पंजीकृत हुए थे।

0 comments:

Post a Comment