Searching...
Saturday, July 27, 2024

यूपी : विकास प्राधिकरणों में 25 साल के बाद बंपर भर्तियों की हो रही तैयारी

यूपी : विकास प्राधिकरणों में 25 साल के बाद बंपर भर्तियों की हो रही तैयारी


■ हर प्राधिकरण में एक से 2500 पद सृजित होंगे रिक्त 

■ 60 से 70 फीसदी पदों पर भी भर्ती होगी अफसरों की कमेटी बना दी गई है।


लखनऊ। करीब 25 वर्ष बाद प्रदेश के विकास प्राधिकरणों में नए पद सृजित होने जा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों, राजस्व, इंजीनियरिंग, नगर नियोजकों, लेखाधिकारियों समेत प्रदेश के हर प्राधिकरण में एक से ढाई हजार तक नए पद सृजित होंगे। इसके अलावा रिक्त 60 से 70 प्रतिशत पदों पर भी भर्ती होगी। 


नए पदों को सृजित करने के लिए सचिव आवास एवं शहरी नियोजन की अध्यक्षता में नौ बड़े प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों और विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरणों की सीमाएं लगातार बढ़ाई गईं। कई विकास प्राधिकरणों की सीमाएं और क्षेत्रों को पांच पांच गुना तक बढ़ाया गया। 


शहरों का बहुत विस्तार हुआ, लेकिन नए पद नहीं सृजित किए गए। जो पद पहले से सृजित पद थे, उन पर तैनात अधिकारी कर्मचारी भी धीरे-धीरे रिटायर हो गए।

0 comments:

Post a Comment