Searching...
Wednesday, July 24, 2024

NEET काउंसिलिंग की उत्तर प्रदेश में तैयारी शुरू, सरकारी और निजी क्षेत्र में एमबीबीएस की 9900 सीटों पर होगा दाखिला

नीट काउंसिलिंग की उत्तर प्रदेश में तैयारी शुरू, सरकारी और निजी क्षेत्र में एमबीबीएस की 9900 सीटों पर होगा दाखिला

नहीं बढ़ेगी फीस, पिछले साल तय फीस ही लेंगे निजी कॉलेज


लखनऊ। प्रदेश में एमबीबीएस में इस वर्ष 9900 सीटों पर दाखिले की तैयारी चल रही है। इसमें सरकारी क्षेत्र की 3950 और निजी क्षेत्र की 5950 सीटें हैं। निजी कॉलेज इस वर्ष भी पिछले साल तय की गई फीस ही लेंगे। इसके लिए शासन की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है।


चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीएमई) की ओर से नीट यूजी 2024 की काउंसिलिंग को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रदेश के 31 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 3950 सीटें हैं। उम्मीद थी कि 13 नए मेडिकल कॉलेजों में नेशनल मेडिकल कमीशन से अनुमति मिल जाएगी। ऐसे में 1300 सीटें बढ़ जाएंगी, लेकिन एनएमसी ने अनुमति नहीं दी है।  इन कॉलेजों ने दोबारा अपील की और वर्चुअल सुनवाई भी हो चुकी है। इसके बाद भी अभी तक इन 13 कॉलेजों को लेकर अनुमति नहीं मिली है। 


ऐसे में डीजीएमई की ओर से पहले से तय 31 कॉलेजों की सीटों पर काउंसिलिंग की तैयारी की गई है। इसी तरह बीडीएस की सरकारी क्षेत्र की 70 सीटें हैं। जबकि निजी क्षेत्र की 2200 सीटें हैं। इसी तरह शासन की ओर से निर्देश दिया गया कि पिछले साल तय की गई फीस ही इस वर्ष भी ली जाएगी। इसमें किसी तरह की बढोतरी नहीं की जाएगी। एमबीबीएस में सर्वाधिक 1373760 रुपये एसआरएम इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस बरेली की फीस है तो न्यूनतम 1077229 रुपये हिंद कालेज सीतापुर की है। अन्य कॉलेजों का इसी के बीच निर्धारित है।

0 comments:

Post a Comment