■ परिणाम अटके होने से कक्षाओं में प्रवेश में देरी
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यानि सीयूईटी परीक्षा परिणाम का बेसब्री से परीक्षार्थी इंतजार कर रहे हैं। परिणाम अटके होने से विद्यार्थियों का अगली कक्षा में प्रवेश लेने में भी देरी हो रही है। पूर्व की परीक्षाओं में सामने आए धांधली समेत अन्य कारणों को लेकर भी परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी व उनके अभिभावक परेशान हैं।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से मई में विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा स्नातक कराई गई थी। जुलाई आधा माह बीत गया है, लेकिन एनटीए की ओर से अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। हालांकि एजेंसी द्वारा पहले नतीजों की घोषणा की तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी, लेकिन आंसर की जारी करने में हुई देरी से परीक्षा परिणाम भी अटका हुआ है। इसके चलते परीक्षा देने वाले विद्यार्थी ऊहापोह की स्थिति में हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा परिणाम के आधार पर ही वह अगली कक्षाओं में प्रवेश ले सकते हैं। आंसर की समय से जारी न होने की वजह से परीक्षा परिणाम घोषित होने में देरी हो रही है।
परीक्षा परिणाम में देरी से हर कोई परेशान
नीट समेत कई केंद्रीय व राज्य स्तरीय परीक्षा परिणामों को गड़बड़ी व धांधली सामने आ चुकी है। ऐसे में सीयूईटी परीक्षा परिणाम में देरी से वे लोग भी परेशान हैं। कड़ी मेहनत कर बच्चों ने परीक्षा दिया है। सेमेस्टर की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जब तक परिणाम सामने नहीं आ जाएंगे। तरह-तरह के कयास मन में आ रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment