Searching...
Saturday, July 27, 2024

60 हजार सिपाहियों की भर्ती की पुनः परीक्षा 23 अगस्त से, पांच दिन होगी परीक्षा

60 हजार सिपाहियों की भर्ती की पुनः परीक्षा 23 अगस्त से, पांच दिन होगी परीक्षा

पेपर लीक के बाद फरवरी में हुई परीक्षा कर दी गई थी स्थगित


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 60,244 पदों पर सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 अगस्त से पांच दिनों में कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 23, 24, 25 एवं 30, 31 अगस्त को परीक्षा कराने की घोषणा की। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की वजह से परीक्षा में अंतराल दिया गया है। प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। हर पाली में 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।


17 और 18 फरवरी को सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिसका पेपर लीक होने के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह माह के भीतर दोबारा परीक्षा आयोजित कराने का आदेश दिया था। इसके बाद दोबारा परीक्षा कराने का कार्यक्रम घोषित किया गया है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि परीक्षा 19 जून को जारी निर्देशों के तहत केंद्रों का चयन, अभ्यर्थियों का सत्यापन, पेपर लीक, सॉल्वर, नकल रोकने के सभी मानकों के अनुसार होगी। 


48 लाख से ज्यादा  अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

पिछली बार 48,17,442 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 43,13,611 ने परीक्षा दी थी। पूर्व परीक्षा का एडमिट कार्ड भरने वाले इस बार परीक्षा दे सकेंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के नाम के साथ नया एडमिट कार्ड मिलेगा।


अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क बस यात्रा : निशुल्क बस यात्रा का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियां डाउनलोड करनी होगी। एक प्रति परीक्षा केंद्र के जिले तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा के बाद अपने जिले तक की यात्रा के लिए बस कंडक्टर को दिखानी होगी।




रद्द हुई यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए नई तारीखों की घोषणा, परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त  के मध्य होगी
 
यूपी पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तिथियां गुरुवार को घोषित कर दी गईं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से यह परीक्षा आगामी 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पूर्व में पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद परीक्षा निरस्त करते हुए छह माह के अंदर शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को ध्यान में रखते हुए पुन परीक्षा कराने का निर्देश दिया था।

जन्माष्टमी के कारण परीक्षा में अंतराल चयन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराने के संबंध में परीक्षा संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे परीक्षा की तैयारियों, परीक्षा केंद्रों के चयन, परीक्षार्थियों के सत्यापन तथा सॉल्वर बैठाने से रोकने के बारे में भी प्रदेश सरकार ने 19 जून को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया था। परीक्षा इन सभी मानकों के अनुसार आयोजित की जाएगी। जन्माष्टमी त्योहार के कारण परीक्षा में अंतराल दिया गया है। सभी घोषित तिथियों पर परीक्षा दो-दो पालियों में होगी, जिसमें लगभग पांच-पांच लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

प्रवेश पत्र की दो अतिरिक्त प्रतियां डाउनलोड करें अभ्यर्थी अभ्यर्थियों से पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र की दो अतिरिक्त प्रतियां डाउनलोड करने को कहा गया है। उसकी एक प्रति परीक्षा केन्द्र के जिले तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा के बाद अपने जिले तक की यात्रा के लिए बस कंडक्टर को प्रस्तुत करनी होगी। इस प्रवेश पत्र के आधार पर रोडवेज बस में यात्रा पूरी तरह निशुल्क होगी।




परीक्षा केन्द्रों पर कोई अव्यवस्था न हो : मुख्य सचिव

लखनऊ, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने स्तर से इन सभी परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा और परीक्षार्थियों के बैठने के लिये फर्नीचर एवं पीने के पानी आदि की व्यवस्था की जांच करायें, कोई अव्यवस्था होने पर संबंधित केन्द्र के प्रमुख से संपर्क कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाएं।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को यह निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिए। इसमें डीजीपी प्रशांत कुमार भी खास तौर पर शामिल हुए। मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को आयोजित होगी। इन तिथियों को प्रतिदिन दो पालियों में यह परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। पहली शिफ्ट प्रात 10 से 12 बजे तथा दूसरी शिफ्ट अपरान्ह 3 से 5 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

0 comments:

Post a Comment