प्रयागराज । परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 97 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड और बीटीसी डिग्रीधारी बेरोजगारों ने नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के एलनगंज परिसर के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया।
बेरोजगारों का कहना है कि 2018 के बाद से परिषदीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती नहीं आई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने चार साल पहले ही सुप्रीम कोर्ट में यह बात स्वीकार की थी कि शिक्षकों के 51112 पद खाली हैं। उसके बाद से हर साल सेवानिवृत्ति से हजारों पद खाली हो चुके हैं। वर्तमान में कम से कम 97 हजार पद खाली हैं। तत्काल भर्ती शुरू की जाए।
आयोग के उपसचिव डॉ. शिवजी मालवीय और नवल किशोर ने बाहर आकर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। भरोसा दिलाया कि सरकार उनके हित में शीघ्र कदम उठाने जा रही है। अफसरों के आश्वासन पर अभ्यर्थियों ने धरना समाप्त किया।
प्रदर्शन करने वालों में डीएलएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह, सुनील यादव, राहुल यादव, लवकुश मौर्य, विशु यादव, रोहित दिनकर, तेज प्रताप, नीरज सिंह, शनीष सिंह, शिवम, प्रमोद, सोनू, सुमित गौतम, सोनू यादव, रजत शर्मा, संतोष कुमार, अखिलेश, प्रिया सिंह, वंदना आदि मौजूद रहीं।
निष्क्रिय आयोग, एक्स पर जताई नाराजगी
प्रयागराज। नवगठित आयोग के क्रियाशील न होने पर युवा मंच ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक्स हैंडल पर पोस्ट कर नाराजगी जताई है। अध्यक्ष अनिल सिंह ने टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन-2022 में 25 हजार रिक्त पदों को शामिल कर परीक्षा तिथि घोषित करने के साथ ही अन्य लंबित भर्तियों को जल्द पूरा करने का मुद्दा उठाया।
0 comments:
Post a Comment