Searching...
Monday, July 8, 2024

7897 चयनित लेखपाल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का रास्ता साफ

7897 चयनित लेखपाल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का रास्ता साफ

लखनऊ। यूपी में 7897 चयनित लेखपाल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। साथ ही यह आदेश भी दिया है कि अगर अंतिम निर्णय याची अभ्यर्थियों के पक्ष में आता है तो उन्हें भी लेखपाल के पद पर नियुक्ति देनी होगी। हालांकि, शासन को अभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति नहीं मिली है।

इस संबंध में पूर्व में दिया गया अपना स्थगनादेश (स्टे) सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त खारिज किया याची अभ्यर्थियों का स्टे

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2022 में लेखपाल भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। दिसंबर-2023 में 7897 सफल अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया गया। लेकिन, परिणाम से असंतुष्ट कुछ अभ्यर्थियों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी- 2024 में इस भर्ती प्रक्रिया पर स्टे दे दिया।

शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर की प्रति मिलने की बाद नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 


0 comments:

Post a Comment