Searching...
Monday, July 8, 2024

सीयूईटी-यूजी के छह विषयों के आधे से अधिक आंसर-की के जवाब गलत होने का दावा

सीयूईटी-यूजी के छह विषयों के आधे से अधिक आंसर-की के जवाब गलत होने का दावा

30 जून तक मिली शिकायत पर कमेटी की सिफारिश पर 15 से 19 जुलाई तक दोबारा परीक्षा का फैसला : एनटीए


नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) अब सीयूईटी-यूजी 2024 की प्रोविजनल आंसर-की को लेकर विवादों में घिर गई है। छात्रों का दावा है कि सीयूईटी-यूजी, 2024 की रविवार को जारी प्रोविजनल आंसर-की में छह से अधिक पेपर के आधे से अधिक उत्तर गलत हैं। 

इसमें मनोविज्ञान, कानूनी अध्ययन, इकोनोमिक्स, इंग्लिश, बायोलॉजी पेपर के सवालों में सबसे अधिक दिक्कत है। अब छात्र परेशान हैं कि जब एक-एक पेपर के 35 से 36 सवाल ही गलत होंगे तो वे कितने प्रश्नों के उत्तर को चुनौती दें। क्योंकि एक प्रश्न को चुनौती देने के लिए उन्हें 200 रुपये देने होंगे।

एनटीए ने कहा है कि सीयूईटी यूजी 2024 को लेकर कुछ छात्रों ने आपत्ति दर्ज की है। जिन छात्रों ने 30 जून तक एनटीए को अपनी आपत्ति भेजी हैं, उसकी कमेटी जांच कर रही है। कमेटी जांच में जिन छात्रों की दिक्कत सही निकलेगी, उनको 15 से 19 जुलाई के बीच दोबारा परीक्षा का मौका मिलेगा। यह दोबारा परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।

छात्रों का कहना है कि दोबारा परीक्षा के लिए 30 जून की समय-सीमा निर्धारित करना बिल्कुल गलत है। क्योंकि दिक्कत तो अब सामने आ रही हैं। इसलिए दोबारा परीक्षा की मांग करने वाले सभी छात्रों को मौका मिलना चाहिए। 


एक अभिभावक ने 34 प्रश्नों के 6800 रुपये जमा किए : एक अभिभावक ने एनटीए को लिखा है कि मनोविज्ञान की आंसर-की देखने के बाद उनकी बेटी ने 34 प्रश्नों के लिए 6800 रुपये की फीस दी है। मॉस-मीडिया समेत अन्य कंप्यूटर आधारित परीक्षा के भी 35 से 36 प्रश्न गलत हैं। फिजिक्स और केमिस्ट्री में हटाए गए चैप्टर से प्रश्न पूछे गए हैं। 




सीयूईटी यूजी की आंसर-की जारी,  नौ जुलाई तक छात्र दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

NTA ने जारी किया नोटिस, छात्रों के ईमेल पर OMR शीट भेजी गई


नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को स्नातक दाखिले की कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की प्रोविजनल आंसर-की जारी की। छात्रों के ईमेल पर ओएमआर शीट पर भेजी गई है। छात्र इसके आधार पर नौ जुलाई शाम पांच बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। छात्रों को प्रति आपत्ति 200 रुपये फीस चुकानी होगी।


वरिष्ठ एनटीए अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालयों में स्नातक दाखिले की सीयूईटी यूजी- 2024 की प्रोविजनल आंसर-की अपलोड कर दी गई है। एनटीए ने प्रोविजनल आंसर-की के साथ सीयूईटी यूजी के प्रश्नपत्र और उम्मीदवारों की आंसर शीट भी जारी की है ताकि उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर-की के आधार पर अपने जवाबों का मिलान कर सकें।


किसी भी तरह की गलती की स्थिति में उम्मीदवार आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आंसर-की को चुनौती देने की विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके आधार पर छात्र किसी भी सवाल और उत्तर पर अपनी आपत्ति दर्ज करें। प्रत्येक आपत्ति के लिए उम्मीदवार को 200 रुपये देने होंगे। ये फीस वापस नहीं होगी।


नौ जुलाई शाम पांच बजे के बाद किसी छात्र को आपत्ति दर्ज करने का मौका नहीं दिया जाएगा। इसके बाद अंतिम आंसर-की और नतीजा जारी होगा। एनटीए ने छात्रों की मांग पर पहली बार सीयूईटी यूजी 2024 को हाईब्रिड मोड में करवाया था। इसमें मुख्य विषयों की परीक्षा पेन- पेपर और अन्य विषयों की परीक्षा कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) करवाई गई थी। परीक्षा 15 से 29 मई के बीच देशभर के 379 शहरों और विदेश के 26 शहरों में हुई थी। परीक्षा के लिए 13.48 लाख छात्रों ने पंजीकरण करवाया था।

0 comments:

Post a Comment