Searching...
Friday, July 5, 2024

ITI में प्रवेश के लिए इसी हफ्ते से होगा आवेदन

ITI में प्रवेश के लिए इसी हफ्ते से होगा आवेदन

सात से 31 जुलाई के बीच ऑनलाइन फॉर्म भराने का प्रस्ताव



लखनऊ। प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू करने की तैयारी है। व्यावसायिक शिक्षा परिषद की प्रवेश समिति ने 7 से 31 जुलाई के बीच ऑनलाइन फॉर्म भराने का कार्यक्रम प्रस्तावित किया है।


अधिकारियों के अनुसार आवेदन शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 150 रुपये और सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। प्रवेश प्रक्रिया में करीब 304 सरकारी संस्थानों की लगभग 1.20 लाख और 2900 निजी संस्थानों की करीब 2.60 लाख सीटों के लिए आवेदन होगा। बाकी शासन से जारी प्रवेश नीति के अनुसार दाखिले होंगे।


आवेदन में सुधार के लिए दो दिन का मौका

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार के लिए दो दिन का मौका मिलेगा। यानी कोई अभ्यर्थी जिस दिन आवेदन करेगा, उसके अगले दो दिन में वह आवेदन में ब्योरे को सुधार सकेगा। यह सुविधा पहली बार शुरू की जा रही है। पिछले वर्षों में नाम, जन्मतिथि के ब्योरे गलत भरने की बड़ी संख्या में शिकायतें मिलती रही हैं।

0 comments:

Post a Comment