लखनऊ। सेना भर्ती कार्यालय आगरा की ओर से 14 जुलाई से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा श्रेणी के लिए सेना भर्ती रैली अग्निवीर आयोजित की जाएगी।
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि रैली में वे युवा भाग लेंगे, जिन्होंने अप्रैल में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास किया है। इसमें आगरा अग्निवीर भर्ती रैली में प्रदेश के 12 जिलों आगरा, अलीगढ, एटा, इटावा, हाथरस, फिरोजाबाद, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा के युवा शामिल होंगे।
तकनीकी नर्सिंग सहायक का भर्ती कार्यक्रम
यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए 27 जुलाई को सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक की श्रेणी में भर्ती होगी। वहीं, 30 जुलाई को यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सिपाही फार्मा की श्रेणी के लिए भर्ती होगी।
0 comments:
Post a Comment