नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सीयूईटी-यूजी परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करेगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बुधवार को ये जानकारी दी।
नीट यूजी परीक्षा को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद एनटीए ने इस परीक्षा के परिणाम की कोई जानकारी नहीं दी है। यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा कि एनटीयू परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी में है। जल्द नतीजा जारी होगा।
केंद्र और राज्य के 261 विश्वविद्यालयों जिसमें डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं इनमें दाखिले के लिए कुल 13.4 लाख बच्चों ने पंजीकरण कराया था। विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ये प्रमुख परीक्षा है जिसका परिणाम 30 जून को घोषित होना था।
0 comments:
Post a Comment