MBBS की 1.10 लाख और BDS की 21 हजार सीटों के लिए NEET UG की काउंसिलिंग 14 अगस्त से
पहला दौर 31 अगस्त तक चलेगा, चार चरणों में 30 अक्तूबर तक चलेगी काउंसिलिंग की प्रक्रिया
नई दिल्ली। मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2024 की काउंसिलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी। इसका पहला दौर 31 अगस्त तक चलेगा। काउंसिलिंग की पूरी प्रक्रिया चार दौर में आयोजित की जाएगी जो आगामी 30 अक्तूबर तक जारी रहेगी। पहले तीन दौर के बाद एक ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा। काउंसिलिंग के जरिए देश भर के लगभग 710 मेडिकल कॉलेजों में लगभग 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों का आवंटन होगा।
मेडिकल काउंसिलिंग समिति (एमसीसी) के मुताबिक, अखिल भारतीय कोटा सीटों पर प्रवेश का पहला दौर 14 से 31 अगस्त तक होगा। संभावित सीटों का सत्यापन आगामी 14 से 16 अगस्त तक किया जाएगा। इसके बाद पंजीकरण और भुगतान के लिए 21 अगस्त दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया है। पसंद के कॉलेज चुनने और उसे लॉक करने की सुविधा 21 और 22 अगस्त तक रहेगी।
इसके बाद 23 अगस्त से मेरिट लिस्ट के छात्रों को पहला मौका दिया जाएगा। इन छात्रों को रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग के लिए 24 से 29 अगस्त तक का समय तय किया है। इनमें शामिल अभ्यर्थियों के डाटा का मेडिकल कॉलेजों के जरिये सत्यापन 30 से 31 अगस्त तक किया जाएगा।
21 हजार बीडीएस सीट के लिए भी काउंसलिंग : राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के सचिव डॉ. बी श्रीनिवास ने बताया कि आयुष और नर्सिंग सीट के अलावा 21 हजार बीडीएस सीट के लिए भी काउंसलिंग कराई जाएगी। इसमें अखिल भारतीय कोटे की 15 फीसदी सीट के अलावा सभी एम्स, पांडिचेरी स्थित जेआईपीएमईआर, सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी व डीम्ड यूनिवर्सिटी की सीट शामिल हैं। बाकी सीट पर राज्यों को काउंसलिंग का अधिकार है।
0 comments:
Post a Comment