Searching...
Friday, August 13, 2021

UPSSSC PET की डेट SSC CGL समेत इन परीक्षाओं से टकराई, परेशान उम्मीदवार कर रहे तारीख बदलने की मांग

UPSSSC PET की डेट SSC CGL समेत इन परीक्षाओं से टकराई, परेशान उम्मीदवार कर रहे तारीख बदलने की मांग

UPSSSC PET , SSC CGL Exam : यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2021 और एसएससी सीजीएल टीयर-1 परीक्षा 2020 की तिथियां टकराने से सैंकड़ों उम्मीदवार परेशान हैं। उत्तर प्रदेश में यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त को होना है, जबकि इसी दिन एसएससी सीजीएल टीयर-1 की परीक्षा भी होनी है। एसएससी सीजीएल टीयर-1 की परीक्षा 13, 16, 17, 18, 20, 23 और 24 अगस्त को निर्धारित की गई है। यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए करीब 20.73 लाख और एसएससी सीजीएल के लिए करीब 19.93 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। ऐसा नहीं है कि यूपीएसएसएससी पीईटी की तारीख सिर्फ एसएससी सीजीएल से ही टकरा रही है। 24 अगस्त को एएसआरबी नेट ( ASRB NET ) परीक्षा का भी आयोजन होना है। इसके अलावा कई संस्थानों या कॉलेजों में स्टूडेंट्स की परीक्षाएं भी हैं। 

तारीख टकराने के चलते प्रभावित उम्मीदवार पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर यूपीएसएसएससी पीईटी की तारीख बदलने की मांग कर रहे हैं। वो अपने ट्वीट में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए एग्जाम डेट आगे बढ़ाने की गुहार लगा रहे हैं। 


UPSSSC PET परीक्षा
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए 20,73,540 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी स्तर के करीब 40 हजार पदों पर नियुक्तियां होंगी। पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) होगी और इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकाल कर आयोग आवेदन लेगा। पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

SSC CGL परीक्षा
एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 24 अगस्त 2021 के बीच किया जाएगा। इसमें देशभर के 19,93,680 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। एसएससी सीजीएल 2020 के जरिए 7320 रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। एसएससी सीजीएल 2020 का नोटिफिकेशन दिसंबर 2019 में जारी हुआ था। रिक्त पदों में से 500 ऑडिटर और 400 विभागीय अकाउंटेंट के पद भरे जाएंगे। इसके साथ ही कुल 1216 सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर की रिक्तियां भी सेंट्रल बोर्ड और इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (CBIC) में भरे जाएंगे। इसके अलावा 1085 टैक्स असिस्टेंट के पद भरे जाएंगे। टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) का आयोजन पहले 29 मई 2021 से 7 जून 2021 तक होना था लेकिन इसका शेड्यूल कोरोना के चलते आगे बढ़ाया गया।

0 comments:

Post a Comment